राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह दिल्ली AIIMS में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत - formar PM admitted to AIIMS

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सीने में तेज दर्द होने की समस्या पर एम्स में भर्ती कराया गया है.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन

By

Published : May 10, 2020, 11:28 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सीने में तेज दर्द और सांस लेने में परेशानी की समस्या के साथ रविवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती किया गया है. उन्हें न्यूरो-कार्डियो बिल्डिंग में सी-2 वार्ड में एडमिट किया गया है. इस दौरान अनुभवी डॉक्टरों की एक टीम पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य की गहन जांच में जुट गई है. एम्स सूत्र के मुताबिक उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

बता दें कि वह पिछले कई दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे. रविवार सुबह से ही उनके सीने में दर्द शरू हो गया था. शाम ढलते-ढलते दर्द काफी बढ़ गया. उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी तो आनन-फानन में एम्स में रात 8.45 बजे न्यूरो-कार्डियो बिल्डिंग में भर्ती कराया गया. इस बीच डॉक्टरों की एक टीम उनके हेल्थ से जुड़े सारे पैरामीटर्स की जांच में जुट गई है.

पढ़ें: CORONA UPDATE: प्रदेश में 106 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 3814

एम्स प्रशासन के मुताबिक सुबह करीब 10.30 बजे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य के बारे में आधिकारिक रूप से मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा, तबतक उनकी डायग्नोसिस की रिपोर्ट आ जएगी. इसी बीच पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की शीघ्र स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details