नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सीने में तेज दर्द और सांस लेने में परेशानी की समस्या के साथ रविवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती किया गया है. उन्हें न्यूरो-कार्डियो बिल्डिंग में सी-2 वार्ड में एडमिट किया गया है. इस दौरान अनुभवी डॉक्टरों की एक टीम पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य की गहन जांच में जुट गई है. एम्स सूत्र के मुताबिक उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
बता दें कि वह पिछले कई दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे. रविवार सुबह से ही उनके सीने में दर्द शरू हो गया था. शाम ढलते-ढलते दर्द काफी बढ़ गया. उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी तो आनन-फानन में एम्स में रात 8.45 बजे न्यूरो-कार्डियो बिल्डिंग में भर्ती कराया गया. इस बीच डॉक्टरों की एक टीम उनके हेल्थ से जुड़े सारे पैरामीटर्स की जांच में जुट गई है.