राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: जयगढ़ किले पर मगरमच्छ आने से हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

जयगढ़ किले पर शनिवार को मगरमच्छ आ गया. जिसके बाद पर्यटकों में हड़कंप मच गया. वन विभाग ने मगरमच्छ का रेस्क्यू करके सागर बांध में छोड़ दिया. सागर बांध में पानी की कमी के चलते मगरमच्छ अक्सर बाहर आ जाते हैं.

crocodile in jaigarh fort,  jaigarh fort
जयगढ़ किले पर मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप

By

Published : Oct 3, 2020, 11:02 PM IST

जयपुर.राजधानी में शनिवार को जयगढ़ किले पर मगरमच्छ दिखाई देने से पर्यटकों में हड़कंप मच गया. पर्यटकों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. जयगढ़ किले में गणेश पोल गेट पर मगरमच्छ दिखाई दिया, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मौके पर मौजूद लोग और पर्यटक रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें और वीडियो अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए.

पढे़ं:पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले शख्स को आर्मी इंटेलिजेंस ने लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. जिसके बाद पर्यटकों ने राहत की सांस ली. वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सागर बांध में छोड़ दिया. वन कर्मियों के मुताबिक मगरमच्छ सागर बांध से निकलकर जयगढ़ किले पर पहुंच गया. बांध में पानी कम होने की वजह से मगरमच्छ बाहर निकलकर पहाड़ी के रास्ते से होते हुए जयगढ़ के रास्ते पर पहुंच गया. जहां पर पर्यटको की नजर मगरमच्छ पर पड़ी.

पिछले दिनों बांध में पानी सूखने की वजह से सभी मगरमच्छ निकल गए थे. बचे हुए मगरमच्छों को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पहुंचा दिया गया. 14 अगस्त को हुई तेज बारिश के बाद सागर बांध में पानी भरा है. हालांकि सागर बांध के बाहर मगरमच्छों से खतरा होने की सूचनाएं लगी हुई हैं. जिसके चलते पर्यटक भी सावधानी पूर्वक रहते हैं. सागर बांध में पानी आने के बाद आसपास के लोगों में भी खुशी की लहर है. पर्यटकों की चहलकदमी भी देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details