राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: संभागीय आयुक्त के निर्देशों के बाद वर्दी में नजर आए वन विभाग के कार्मिक - जयपुर संभागीय आयुक्त के निर्देश

जयपुर में संभागीय आयुक्त ने यूनिफॉर्म पहनने के मामले में सख्ती दिखाई है. जिसमें अब कर्मचारियों को ऑफिस के साथ फील्ड में जाते समय भी यूनिफॉर्म में रहना जरूरी होगा. इसके साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
प्रदेश में वर्दी में नजर आए वन विभाग के कार्मिक

By

Published : Dec 16, 2020, 9:32 PM IST

जयपुर.प्रदेश में संभागीय आयुक्त के निर्देश पर कई सरकारी दफ्तरों में वर्दी को लेकर अलर्ट नजर आया. जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा के निर्देशों के बाद वन विभाग के कार्मिक भी वर्दी में नजर आए.

प्रदेश में वर्दी में नजर आए वन विभाग के कार्मिक

बता दें कि कई सालों बाद वन विभाग में फर्स्ट रेंजर से लेकर वनपाल, फारेस्ट गार्ड सभी वर्दी पहने हुए कार्यालय पहुंचे. सभी कार्मिकों को वर्दी में देख विभाग में कॉर्पोरेट जैसा लुक नजर आया. वहीं, वर्दी पहने के बाद कार्मिकों में एक अलग ही एनर्जी और जोश भी दिखाई दिया. वन विभाग में रेंजर से लेकर गार्ड तक सभी वर्दी में दिखाई देने जयपुर चिडियाघर, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भ्रमण करने आने वाले पर्यटकों को भी अब वन कार्मिकों की पहचान दिखाई देगी.

पहले सिविल में होने से वन कार्मिकों को पहचानने में पर्यटकों को कई समस्यााओं को सामना करना पडता था. साथ ही जू में भ्रमण करने आने वाले पर्यटकों को अपनी समस्या बताने के लिए कार्मिक की पहचान करने में अब परेशानी नहीं होगी.

पढ़ें:भीलवाड़ा : निजी अस्पताल में किशोरी की मौत को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन...गिरफ्तारी की मांग

कर्मचारियों ने भी वर्दी पहने अपने आप में प्राउड फिल कर रहे हैं. जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा के आदेश अनुसार जिन अधिकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफॉर्म अलाउ है, उन्हें ड्यूटी टाइम पर ऑफिस और फील्ड दोनों जगह पर अनिवार्य रूप से यूनिफॉर्म पहनकर रहना होगा. इसके बावजूद अगर कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिना यूनिफॉर्म पाया जाता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही यूनिफॉर्म नहीं पहनने वाले कर्मचारी से वर्दी भत्ते राशि की वसूली भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details