जयपुर.देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार और प्रशासन की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील का जा रही है. लेकिन अरण्य भवन में वन अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने का एक नया तरीका निकला है. यहां पर अधिकारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पौधों को सुरक्षा कवच बना लिया है.
दरअसल, कोरोना काल में वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक ने अपने कार्यालय में टेबल के चारों तरफ पौधों के गमले लगा लिए हैं. आगंतुकों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए अधिकारियों ने अपनी टेबल और कमरों में पौधों के गमले रखकर दूरी बनाई है. कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग भी कर रहा है. इन पौधों के गमले से कमरे का वातावरण स्वच्छ और सुंदर दिखने लगा है. साथ ही कमरे की सुंदरता भी बढ़ती है. इन पौधों से कमरे में स्वच्छ ऊर्जा का भी संचार होगा.