राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः वन विभाग ने कोरोना से बचने का निकाला नया तरीका, कार्ययालय में लगाए गमले - राजस्थान वन विभाग

प्रदेश के अरण्य भवन में वन अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने का एक नया तरीका निकला है. यहां पर अधिकारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पौधों को सुरक्षा कवच बना लिया है. दरअसल, कोरोना काल में वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक ने अपने कार्यालय में टेबल के चारों तरफ पौधों के गमले लगा लिए हैं.

jaipur news rajasthan news
वन विभाग अधिकारियों ने अपने कार्ययालयों में लगाए गमले

By

Published : Sep 17, 2020, 9:58 PM IST

जयपुर.देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार और प्रशासन की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील का जा रही है. लेकिन अरण्य भवन में वन अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने का एक नया तरीका निकला है. यहां पर अधिकारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पौधों को सुरक्षा कवच बना लिया है.

वन विभाग अधिकारियों ने अपने कार्ययालयों में लगाए गमले

दरअसल, कोरोना काल में वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक ने अपने कार्यालय में टेबल के चारों तरफ पौधों के गमले लगा लिए हैं. आगंतुकों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए अधिकारियों ने अपनी टेबल और कमरों में पौधों के गमले रखकर दूरी बनाई है. कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग भी कर रहा है. इन पौधों के गमले से कमरे का वातावरण स्वच्छ और सुंदर दिखने लगा है. साथ ही कमरे की सुंदरता भी बढ़ती है. इन पौधों से कमरे में स्वच्छ ऊर्जा का भी संचार होगा.

ये भी पढ़ेंःअच्छी खबर : संविदा कर्मियों को जल्द मिल सकती है राहत, मंत्रिमंडल सब कमेटी ने की चर्चा

वन विभाग के हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स जीवी रेड्डी ने बताया कि, कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना जरूरी है. इसके लिए कमरे में आर्टिफिशियल ग्लास लगाने के बजाय हमने पौधे लगाना ठीक समझा. इन पौधों से वातावरण अच्छा रहेगा. इन पेड़ पौधों के गमले से अरण्य भवन में सभी वन अधिकारियों के कमरों में 70 गमले लगाए जा रहे हैं. जिससे ऑक्सीजन लेने में भी फायदेमंद होगी. अरण्य भवन में वन विभाग के सभी अधिकारियों के कमरों में इसी तरह पौधों के गमले लगाए जाएंगे. जिससे सुंदरता भी बढ़ेगी और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन भी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details