जयपुर.वन विभाग के चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन अरिंदम तोमर ने अरण्य भवन में आज गुरुवार को वन विभाग के अधिकारियों और एक्सपर्ट के साथ अहम बैठक ली. बैठक में मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में पर्यटन शुरू करने सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. वही रणथंबोर के जोन 1 से 5 में फूल डे और आफ डे सफारी बंद करने का निर्णय लिया है. वन विभाग का निर्णय 1 अक्टूबर से प्रदेश के 3 टाइगर रिजर्व पार्क में लागू होगा.
रणथंभौर के जोन 1 से जोन 5 में फुल डे और आफ डे सफारी को बंद कर दिया जाएगा. बाकी बचे जोन में भी सफारी को सीमित किया जाएगा. 1 अक्टूबर से वन विभाग का निर्णय लागू होगा. बैठक में मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में पर्यटन शुरू करने को लेकर भी चर्चा हुई. सरिस्का और रणथंभौर में क्या बदलाव किए जाएं ताकि बाघ संरक्षण को सुनिश्चित किया जा सके. साथ ही बाघों की संख्या में वृद्धि भी हो इस पर भी गंभीर चर्चा की गई.