राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में 2 वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार, नेवले के बालों से बनी 100 ब्रश बरामद - जयपुर में वन विभाग

जयपुर में वन विभाग ने दो वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेवले की बालों से बनी ब्रश के साथ तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा है. वन विभाग की टीम अब तस्करी में जुड़े लोगों की जानकारी पता करने में जुट गई है.

jaipur news, forest department, जयपुर में वन विभाग, arrested 2 Wildlife smugglers

By

Published : Oct 24, 2019, 10:52 PM IST

जयपुर.राजधानी में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. विभाग की टीम ने जयपुर में वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से नेवले के बालों से बनी 100 से भी ज्यादा ब्रश बरामद की गई है.

जयपुर में 2 वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार

बता दें के वन विभाग को मुखबिर से सूचना लगी थी कि कुछ लोग वन्य जीव अंगों से बने सामान बेच रहे हैं. वन विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया और बोगस ग्राहक बनाकर तस्कर के पास भेजा. वन विभाग की टीम ने तस्कर को नेवले की बालों से बनी ब्रश के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वन विभाग के डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति आदर्श नगर इलाके में नेवले के बालों से बनी हुई पेंटिंग ब्रश बेच रहा है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बोगस ग्राहक के जरिए आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया.

यह भी पढ़ें. अजमेर दरगाह में पाकिस्तान से आने वाले जायरीनों से नहीं वसूला जाता कोई टैक्स, फिर करतारपुर कॉरिडोर पर क्यों : अंजुमन कमेटी

वन विभाग की टीम ने वन्यजीव तस्करी के मामले में आदर्श नगर निवासी आरिफ और नाहरी का नाका निवासी मुकेश को गिरफ्तार किया है. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम आरिफ बैग बताया. वहीं टीम ने आरोपी के कब्जे से सौ पेंटिंग ब्रश बरामद की. नेवला वन्यजीव अधिनियम- 1972 की अनुसूची 2 का वन्यजीव है. इसलिए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें. जयपुर में 24 लाख रुपए नगदी से भरा एटीएम लूटा, ATM के साथ सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ ले गए चोर

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ब्रशों को नारी का नाका निवासी मुकेश से खरीदा था. उसके बाद वन विभाग की टीम ने दूसरे आरोपी मुकेश को भी 14 ब्रशों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वन विभाग की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. आखिरकार और कौन-कौन लोग वन्यजीव तस्करी में शामिल हैं. फिलहाल वन विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details