जयपुर. लगातार बढ़ते जल और वायु प्रदूषण ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इसे लेकर आज प्रदेश के वन और पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने पर्यावरण विभाग के अधिकारियों की अहम बैठक ली जिसमें प्रदूषण बढ़ाने वाली ईकाईयों पर सख्ती करने निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री या अन्य इकाइयों पर सख्त कार्रवाई से ही बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश (water and air pollution control) लग सकता है.
बैठक में मंत्री ने पर्यावरण एनओसी सहित एनजीटी गाईडलाइन की सख्ती से पालना के भी निर्देश अधिकारियों को दिए. बैठक के दौरान चौधरी को प्रेजेंटेशन के माध्यम से पर्यावरण विभाग के अधीन कार्य इकाइयों, उनके कार्यकलाप, राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के लंबित पर्यावरण संबंधी प्रकरणों, पर्यावरण विभाग की ओर से प्रबोधित विभिन्न अधिनियम/नियम, राष्ट्रीय वेटलैंड अथॉरिटी के कार्यकलाप आदि की जानकारी दी गई.