राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Fraud in Love Affair : युवती ने भाग कर की शादी, प्रेमी निकला दो बच्चों का पिता....विरोध करने पर बंधक बनाकर किया रेप - प्रेमी के साथ भाग कर शादी

राजधानी के कानोता थाने में एक युवती ने धोखा देकर शादी करने और बंधक बनाकर रेप करने का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने इस्तगासा के जरिए मामला दर्ज कराया है.

jaipur police commissionerate
jaipur police commissionerate

By

Published : Feb 22, 2022, 8:50 PM IST

जयपुर.राजधानी के कानोता थाना इलाके में एक युवती ने प्रेमी के साथ भाग कर शादी कर ली. बाद में पता चला कि युवक दो बच्चों का पिता है. जब युवती ने विरोध किया तो युवक ने मारपीट की और बंधक बनाकर जबरन रेप किया. युवती ने अपने पिता को फोन करके पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद कानोता थाने में मामला दर्ज करवाया गया.

19 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी तो पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. युवती के परिजन युवती की काफी दिनों से तलाश कर रहे थे, लेकिन पता नहीं चल पाया था. इसके बाद युवती ने धोखा होने पर पिता को फोन करके जान बचाने की गुहार लगाई. जिस प्रेमी के लिए युवती भागी थी वह शादीशुदा निकला और दो बच्चों का पिता भी. जब युवती ने विरोध किया, तो बंधक बनाकर मारपीट करके रेप किया गया.

यह भी पढ़ें- Kidnap and rape case in Dholpur: युवक ने विवाहिता का ससुराल से किया अपहरण, 25 दिन तक किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

पुलिस के मुताबिक युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि आरोपी युवक हेमराज पहले से ही शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता भी था. उसने सच्चाई छुपाकर युवती के साथ शादी कर ली. आरोपी पर जबरन बंधक बनाकर रेप करने का आरोप लगाया गया है. युवती की ओर से कोर्ट के जरिए इस्तगासा करवा कर आरोपी युवक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया गया है. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- Begun Widow Loot Case : बेगूं में विधवा महिला के साथ लूट की वारदात का खुलासा, देवर ही निकला सूत्रधार...4 गिरफ्तार

पीड़ित के मुताबिक कानोता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और भगा दिया. इसके बाद पीड़ित ने न्यायालय में गुहार लगाई और कोर्ट की दखल के बाद मामला दर्ज किया गया. फिलहाल कानोता थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details