जयपुर. राज्य सरकार ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान की शुरुआत की है. 20 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान नगरीय निकायों को एंटी लार्वा एक्टिविटी और फॉगिंग कराने के निर्देश दिए हैं. जयपुर नगर निगम प्रशासन की ओर से फॉगिंग मानसून के बाद ही शुरू कर दिया गया. लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद इसे गति देते हुए वार्ड वाइज कार्यक्रम बनाया गया है.
डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे दल का गठन कर एन्टीलार्वल एक्टीविटी, फॉगिंग आदि प्लानिंग की है. साथ ही मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए मेडिकल टीम की ओर से घर-घर सर्वे कर चिह्नित रोगियों को आवश्यक दवा उपलब्ध कराने, आमजन को जागरुक करने के काम किया जा रहा है. हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम की ओर से शहर में एंटी लार्वा एक्टिविटी और फॉगिंग का वार्ड वाइज प्रोग्राम बनाया गया है. जिसके तहत हर दिन 8 से 10 वार्डों में फॉगिंग की जाएगी ताकि समय रहते डेंगू और दूसरी मौसमी बीमारियों पर काबू पाया जा सके.
पढ़ें.अजमेर संभाग के 4 जिलों में डेंगू का कहर, लगातार बढ़ रहे आंकड़े...अब तक 998 चपेट में
हेरिटेज निगम चीफ हेल्थ ऑफिसर डॉ सोनिया अग्रवाल ने बताया कि पायरेथ्रम केमिकल को डीजल में मिलाकर थर्मल फॉगिंग की जा रही है. इसके लिए पोर्टेबल और व्हीकल माउंटेड मशीनें निगम के पास मौजूद है. इस कार्य के लिए 15 टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग का काम करेंगे. इसके साथ ही संपर्क पोर्टल, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से प्राप्त शिकायतों पर भी कार्रवाई करेंगे. ग्रेटर निगम चीफ हेल्थ ऑफिसर डॉ. रश्मि काकड़िया ने बताया कि इस कार्य के लिए सफाई कर्मचारियों को डायरेक्टर मेडिकल हेल्थ से ट्रेनिंग भी दिलाई जा चुकी है.
पढ़ें.त्योहार पर भारी मौसमी बीमारी: डेंगू से बिगड़ रहे हालात, मंत्री ने कहा हर साल बिगड़ते हैं हालात