जयपुर.देश की पहली राज्य स्तरीय ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया जाएगा. ऑनलाइन लोक अदालत में प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों के राजीनामा योग्य प्रकरणों के निपटारे के लिए कुल 350 बेंच गठित की गई है. जबकि पक्षकारों की प्री-काउंसलिंग गत 4 अगस्त से ही शुरू की जा चुकी है.
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि लोक अदालत में करीब 40 हजार प्रकरणों को सूचीबद्ध किया गया है. कोरोना संक्रमण के कारण इस बार हाईकोर्ट के मुकदमों के लिए बेंच गठित नहीं की गई है. लोक अदालत का समापन समारोह शाम साढे पांच बजे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश एनवी रमन्ना की अध्यक्षता में ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा.