राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यात्रियों की सुविधा के लिए 3 जोड़ी त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार

रेलवे प्रशासन की ओर से बढ़ते यात्री भार को देखते हुए 3 जोड़ी त्यौहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है. स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी.

operation of festival special train, operation of festival special in Jaipur
3 जोड़ी त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार

By

Published : Dec 8, 2020, 4:17 AM IST

जयपुर. रेलवे में यात्री भार बढ़ता जा रहा है. रेलवे प्रशासन की ओर से बढ़ते यात्री भार को देखते हुए 3 जोड़ी त्यौहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है. स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी.

रेल सेवाओं की संचालन अवधि में किया विस्तार

गाड़ी संख्या 06521/ 06522 यशवंतपुर- जयपुर- यशवंतपुर साप्ताहिक सुविधा त्योहार स्पेशल रेल सेवा यशवंतपुर से 10 दिसंबर, 17 दिसंबर, 24 दिसंबर और 31 दिसंबर को प्रत्येक गुरुवार को जयपुर से 12 दिसंबर, 19 दिसंबर, 26 दिसंबर और 2 जनवरी को प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी.

गाड़ी संख्या 06205/ 06206 बेंगलुरु- अजमेर- बेंगलुरु साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेल सेवा बेंगलुरु से 11 दिसंबर 18 दिसंबर और 25 दिसंबर को प्रत्येक शुक्रवार और अजमेर से 14 दिसंबर, 21 दिसंबर और 28 दिसंबर को प्रत्येक सोमवार को संचालित होगी.

पढ़ें-रोडवेज बस स्टैंड के लिए भूमि आवंटन को लेकर रोडवेज सीएमडी ने जेडीए को लिखा पत्र

गाड़ी संख्या 06534/ 06533 बेंगलुरु- जोधपुर- बेंगलुरु साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा बेंगलुरु से 13 दिसंबर, 20 दिसंबर और 27 दिसंबर को प्रत्येक रविवार और जोधपुर से 16 दिसंबर, 23 दिसंबर और 30 दिसंबर को प्रत्येक बुधवार को संचालित होगी.

अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा रद्द

रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर- अमृतसर- अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा को रद्द किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 09613 अजमेर- अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 9 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 09612 अमृतसर- अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 10 दिसंबर को रद्द रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details