जयपुर. कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव (student union election) करवाने की मांग अब लगातार जोर पकड़ती जा रही है. राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) इस मांग को लेकर आज छात्र नेताओं ने खून से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी (Bhanwar Singh Bhati) को पत्र लिखा है. छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा की मांग भी की जा रही है.
राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के छात्र प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह रायथलिया का कहना है कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर वे लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन के माध्यम से सीएम को ज्ञापन दिया गया है. लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ है. इसके चलते वे धरने पर बैठे हैं.