जयपुर.राजस्थान में कोरोना महामारी के बीच 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए सरकारी अधिकारियों द्वारा दिए जाने वाले अनुदान के लिए मई और जून माह के वेतन से कटौती होगी. इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अफसरों की तरफ से अनुदान राशि मई और जून माह के वेतन से होगी कट, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश - राजस्थान न्यूज
राजस्थान में कोरोना महामारी के बीच 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए सरकारी अधिकारियों की तरफ से दिए जाने वाले अनुदान के लिए मई और जून माह के वेतन से कटौती होगी. इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.
वेतन कटौती के आदेश अखिल भारतीय सेवा अधिकारी, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान लेखा सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा, राजस्थान वन सेवा, राजस्थान वाणिज्य कर सेवा के अधिकारियों के लिए जारी किया गया है. इनमें अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारी यानी आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों का 3 दिन का वेतन और राजस्थान प्रशासनिक सेवा, लेखा सेवा, पुलिस सेवा, वन सेवा, वाणिज्य कर सेवा के अधिकारियों के 2 दिन के वेतन की कटौती कोविड-19 के टीकाकरण हेतु सहायतार्थ की जाएगी. इस मद में संकलित राशि की सूचना कोष अधिकारियों द्वारा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री को पहुंचाई जाएगी.
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार को सहयोग किए जाने के लिए विभिन्न अधिकारियों के संगठन की ओर से लगातार सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा गया था. जिसके बाद राजस्थान सरकार ने निर्णय लिया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा करवाने के लिए मई माह और जून माह के अधिकारियों के मूल वेतन में से यह कटौती की जाए.