जयपुर. गरीब बच्चों को फुटपाथ पर ही क्लासेज चलाने का एक शिक्षक ने जिम्मा संभाला है. जयपुर से सामने आने वाली ये तस्वीरें एक तरफ जहां तारीफे काबिल है. वहीं दूसरी तरफ कुछ सवाल भी छोड़ती है. सवाल ये कि जहां शिक्षा की अधिकार कानून बना हुआ है. वहां कच्ची बस्ती और फुटपाथ पर रहने वाले कई आज भी शिक्षा से कोसों दूर है. लेकिन सरकार का इनकी ओर कोई ध्यान नहीं है. ऐसे में इन बच्चों को शिक्षित करने के एक शिक्षक जेपी बुनकर आगे आए हैं.
शिक्षक जेपी पिछले तीन सालों से फुटपाथ क्लासेस के नाम से इन बच्चों को पढ़ाने की जगह नहीं होने से फुटपाथ पर ही शिक्षा दे रहे है. जेपी खुद एक शिक्षक है जो स्कूल में पढ़ाने के साथ, कोचिंग भी चलाते है और फुटपाथ के बच्चों को भी पढ़ाते है. कोचिंग पर भी बच्चों से कोई फीस नहीं लेते है.
पढ़ें- टीचर्स डे स्पेशल: मिलिए जयपुर की दादी मां से..जो 17 साल से बेसहारा बच्चों को दे रही शिक्षा से सहारा