जयपुर.लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे पटवारियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. प्रदेशभर के पटवारी अपनी लंबित मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पटवारियों ने अपनी मांगें पूरी कराने के लिए राजस्व मंडल अजमेर से पैदल मार्च शुरू किया था. अजमेर से पैदल मार्च करते हुए पटवारी जयपुर पहुंच चुके हैं. पटवारी अब सोमवार को विधानसभा पर प्रदर्शन करेंगे.
पढ़ें:अलवर: तेल व्यापारी ने राम मंदिर निर्माण के लिए दी 1 करोड़ 11 लाख रुपये की सहायता राशि
सोमवार को पटवारी अजमेर रोड स्थित 200 फीट बाईपास से अपना पैदल मार्च से शुरू करेंगे और विधानसभा आएंगे. विधानसभा पर पटवारी अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करेंगे. पटवारियों का कहना है कि कई बार ज्ञापन और धरना प्रदर्शन करने के बावजूद उनकी मांग नहीं मानी जा रही. 8 फरवरी को प्रदेश के पटवारी 'लाल बस्ता लेकर सड़क पर' रैली भी निकाल चुके हैं.
विधानसभा पर प्रदर्शन करेंगे पटवारी गौरतलब है कि प्रदेश के पटवारी 1 फरवरी से लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. पटवारी हक यात्रा के तहत आंदोलन कर रहे पटवारी 1 फरवरी से सभी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया ग्रुप से लेफ्ट हो चुके हैं, जिससे सरकार की योजनाओं पर भी असर पड़ रहा है. सरकारी आदेश पटवारियों के पास देरी से पहुंच रहे हैं, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें:आत्मनिर्भर भारत के पीछे जनता की सामूहिक शक्ति और सरकार का संकल्प: ओम बिरला
राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निमिवाल ने बताया कि प्रदेश के पटवारी 3 सूत्रीय मांग-पत्र को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पटवारियों के पद को तकनीकी घोषित कर ग्रैड पे 3600 किया जाए. 9,18, 27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7, 14, 21, 28, 32 वर्ष की सेवा अवधि पूरी करने के बाद पदोन्नति पद का वेतनमान दिया जाए. साथ ही पहले हुए सभी समझौते और ज्ञापनों का निस्तारण किया जाए.
राजेंद्र निमिवाल ने कहा कि हम पिछले 14 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर हमने 11 फरवरी को राजस्व मंडल अजमेर से पैदल मार्च शुरू किया था और हम अजमेर रोड स्थित 200 फीट बाईपास पहुंच चुके हैं. यहीं से सोमवार को विधानसभा की तरफ कूच किया जाएगा. निमिवाल ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो पटवारी उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.