जयपुर. राजधानी के एसआर गोयल राजकीय सेटेलाइट अस्पताल में एक अनोखी व्यवस्था की गई है, जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों से कोरोना संक्रमण नहीं फैले. इसे लेकर अस्पताल में फुट हाइजीन की शुरुआत की गई है. क्योंकि माना जाता है कि हाथों के साथ-साथ पैरों से भी कोरोना का संक्रमण फैल सकता है और इस तरह की शुरुआत करने वाला यह जयपुर का पहला सरकारी अस्पताल है. जिससे जल्द ही अन्य सरकारी अस्पतालों में भी लागू किया जा सकता है.
जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेठी कॉलोनी स्थित एसआर गोयल राजकीय सैटेलाइट अस्पताल में एक अनोखी व्यवस्था शुरू की गई है. अस्पताल में हाथों के साथ-साथ अब पैरों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है, जिसे फुट हाइजीन नाम दिया गया है. इसके तहत अस्पताल में फिलहाल एक ही गेट से एंट्री दी जा रही है और इसी गेट पर फुट हाइजीन की शुरुआत की गई है.