जयपुर.प्रदेश में त्यौहारी सीजन के मद्देनजर मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत खाद्य निरीक्षक टीमों ने शनिवार को जिले के कोटपूतली, प्रागपुरा, सूरजपोल, जौहरी बाजार, टोंक रोड, सांगानेर, मालवीय नगर और बस्सी में छापेमार कार्रवाई की.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा टीम ने कोटपूतली में नगर पालिका के पास एक मिष्ठान भंडार की दुकान पर छापा मारा. जहां टीम को पुराने लोहे के पीपों में करीब 15 से 20 दिन पुराना 200 किलो मावा रखा मिला. उस मावे में फफूंद लगी हुई थी. वो मावा न केवल दूषित था, बल्कि उसमें से भी दुर्गंध आ रही थी. लेकिन दुकानदार उसी मावे से मिठाई बनाने की तयारी में था. इसपर जांच टीम ने उस मावे को मौके पर ही नष्ट करा दिया. साथ ही टीम ने यहां करीब 50 किलो दूषित फंगस युक्त काजू टुकड़ी को भी नष्ट करवाया. इसके अलावा प्रागपुरा में 200 लीटर नकली घी भी बरामद किया.
ये भी पढ़ेंःनगर निगम चुनाव 2020: नगर निगम ग्रेटर में चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना