जयपुर.खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने रविवार को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर कहा कि दुनिया भर के देशों की सरकारें अपने नागरिकों को खाद्य सुरक्षा के उद्देश्य को पूरा करने के लिए पुरजोर तरीके से कार्य कर रही है. इसी दिशा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए, इसी उद्देश्य के साथ विभाग कार्य कर रहा है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा की ओर से दिसंबर 2018 में खाद्य और कृषि संगठन के सहयोग से 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी आबादी वर्तमान में कोरोना महामारी से प्रभावित है. आमजन को सुरक्षा प्रदान करना अधिक महत्वपूर्ण है.
जैविक खेती को बढ़ावा देने की है जरूरत
खाद्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान में खाद्यान्न उगाया जा रहा है. उसमें रासायनिक उर्वरकों का उपयोग किया जाता है. ऐसे में जैविक खेती को वर्तमान समय में बढ़ावा देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में खान पान की वस्तुओं में जिस प्रकार से मिलावट हो रही है, वह चिंताजनक है. उन्होंने बताया कि खाद्य वस्तुओं में मिलावट को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्र सरकार से सख्त कानून बनाने के लिए कह चुके हैं.