राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Food items in Rajasthan: खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिए संकेत, राशन की दुकानों पर सस्ती दरों पर मिलेगी साबुन और खाद्य सामग्री - Food items in Rajasthan

राजस्थान (Food items in Rajasthan) में जल्द ही राशन की दुकानों पर सस्ती दरों पर साबुन और खाद्य सामग्री मिलेगी. ऐसे संकेत खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Food Minister Pratap Singh Khachariyawas on Food items) ने दिए है. फिलहाल खाद्य विभाग राशन की दुकान पर चाय और चीनी सस्ती दरों पर उपलब्ध करवा रहा है.

jaipur latest news, Rajasthan Hindi News
खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Dec 8, 2021, 1:10 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 1:43 PM IST

जयपुर. गहलोत सरकार उचित मूल्य की दुकानों पर अब गेहूं, चीनी और चाय के अलावा अच्छी क्वालिटी की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की योजना पर मंथन कर रही है. योजना के तहत राशन की दुकानों पर सस्ते दाम पर चाय पत्ती और नमक के अलावा तेल और साबुन समेत (Food items in Rajasthan) अन्य खाद्य सामग्री मुहैया कराएगी. खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Food Minister Pratap Singh Khachariyawas on Food items) ने संकेत दिए है. मंत्री खाचरियावास ने कहा कि अब जल्द ही खाद्य विभाग चाय चीनी के अलावा तेल, साबुन और अन्य खाद्य सामग्री मुहैया कराने पर विचार कर रही है.


खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Food Minister Pratap Singh Khachariyawas news) का कहना है कि जनाधार से राशन कार्ड मैपिंग का एक महत्वपूर्ण कार्य विभाग कर रहा है. इससे लाभार्थी प्रदेश में कहीं भी राशन ले सकेगा. प्रताप सिंह ने कहा कि फिलहाल राशन की दुकान पर राज चाय और चीनी बेची जा रही है. विभाग प्लानिंग कर रहा है कि चाय चीनी के अलावा भी बाजार से प्रतिस्पर्धा के आधार पर अन्य सामान भी आम जनता के लिए राशन की दुकान पर उपलब्ध कराया जाए.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

पढ़ें- Omicron पर गहलोत के मंत्री बोले- ये पुराने वायरस को खत्म करने के लिए आया है...साथ ही कम खतरनाक भी है

खाचरियावास ने कहा कि इससे राशन की दुकानें पूरे महीने खुली रहेगी राशन डीलर को भी इससे फायदा होगा. आम जनता को भी अच्छा माल मिलेगा. उन्होंने कहा कि बड़ी कंपनियों से हम सस्ता माल लेकर राशन की दुकानों पर आम जनता के लिए उपलब्ध कराएंगे. हमारा विभाग आम जनता और बड़ी कंपनियों के बीच एक सेतु का कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने में विशेषज्ञों की राय भी ली गई है. उन्होंने कहा कि हमारा विभाग माल की चेकिंग और मिलावट को रोकने का काम करता है तो इससे यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि आम जनता तक जो सामान पहुंचेगा वह पूरी तरह से शुद्ध होगा.

96 फीसदी से ज्यादा काम पूरा

खाचरियावास का कहना है कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जनाधार से राशन कार्ड को मैपिंग करने का एक महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है. आने वाले समय मे आम जनता को जनाधार कार्ड से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ मिलेगा. अब तक 96 फीसदी से ज्यादा का काम पूरा हो चुका है. इसके अलावा खाद्य विभाग राशन की दुकान पर चाय चीनी के अलावा आम जनता के लिए सस्ती दरों पर अन्य सामान भी उपलब्ध कराएगा.

Last Updated : Dec 8, 2021, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details