जयपुर.त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभिआन के तहत जयपुर में खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने खातीपुरा रोड, विराट नगर, बगरू और मालवीय नगर में छापेमार कार्रवाई की. यहां पर एक दुकान में पाॅमोलिव ऑयल से तैयार लड्डुओं को देशी घी का बताकर बेचा जा रहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए खाद्य निरीक्षण की टीम ने 50 किलो दूषित मिठाई को नष्ट कराया. साथ ही इसी दुकान पर कई खाद्य सामग्री अवधिपार मिली.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि खाद्य निरीक्षकों की पहली टीम ने खातीपुरा रोड स्थित एक मिष्ठान भंडार पर कार्रवाई की. वहां, पर मोतीचूर के लड्डू रिफाइंड पाॅमोलिन तेल में तैयार कर उन्हें देसी घी में तैयार बताकर ऊंचे दाम पर बेचा जा रहा था. टीम ने ग्राहक बनकर पूछा तो देसी घी में निर्मित होना बताया. लेकिन जब कार्रवाई की जाने लगी तो दुकानदार ने रिफाइंड पाॅमोलिन तेल में बनाना स्वीकार किया. साथ ही यहां अवधिपार फ्लेवर, फूड कलर और कोल्ड ड्रिंक पाए गए. जिन्हें मौके पर नष्ट करवाया गया. इस दुकान पर करीब 50 किलो दूषित मिठाईयां भी नष्ट करवाई गईं.