राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः खाद्य निरीक्षण टीम ने की कार्रवाई, नष्ट कराई 50 किलो दूषित मिठाई

जयपुर में खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने शुक्रवार को 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत कई दुकानों पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने 50 किलो दूषित मिठाई को नष्ट कराया. साथ ही कई दुकानों से खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.

jaipur news, rajasthan news
जयपुर में खाद्य निरीक्षण टीम ने की छापामार कार्रवाई

By

Published : Oct 30, 2020, 9:51 PM IST

जयपुर.त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभिआन के तहत जयपुर में खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने खातीपुरा रोड, विराट नगर, बगरू और मालवीय नगर में छापेमार कार्रवाई की. यहां पर एक दुकान में पाॅमोलिव ऑयल से तैयार लड्डुओं को देशी घी का बताकर बेचा जा रहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए खाद्य निरीक्षण की टीम ने 50 किलो दूषित मिठाई को नष्ट कराया. साथ ही इसी दुकान पर कई खाद्य सामग्री अवधिपार मिली.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि खाद्य निरीक्षकों की पहली टीम ने खातीपुरा रोड स्थित एक मिष्ठान भंडार पर कार्रवाई की. वहां, पर मोतीचूर के लड्डू रिफाइंड पाॅमोलिन तेल में तैयार कर उन्हें देसी घी में तैयार बताकर ऊंचे दाम पर बेचा जा रहा था. टीम ने ग्राहक बनकर पूछा तो देसी घी में निर्मित होना बताया. लेकिन जब कार्रवाई की जाने लगी तो दुकानदार ने रिफाइंड पाॅमोलिन तेल में बनाना स्वीकार किया. साथ ही यहां अवधिपार फ्लेवर, फूड कलर और कोल्ड ड्रिंक पाए गए. जिन्हें मौके पर नष्ट करवाया गया. इस दुकान पर करीब 50 किलो दूषित मिठाईयां भी नष्ट करवाई गईं.

ये भी पढ़ेंःनगर निगम चुनाव: प्रचार के अंतिम दिन भाजपा नेताओं ने झोंकी ताकत, कोरोना गाइडलाइन का किया उल्लंघन

शिकायत के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम..

अशोक कुमार ने बताया कि जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की सुनिश्चितता के लिए चार टीमों का गठन किया है. मिलावटखोरों की सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किए गए हैं. ग्राहक कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम नम्बर 0141-2204475, सी.एम.एच.ओ. प्रथम 0141-2605858, सी.एम.एच.ओ. द्वितीय 0141-2603426 और पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 0141-2388435, 0141- 2388436 पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details