जयपुर. नववर्ष पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आव्हान पर शुक्रवार को जयगुरुदेव के अनुयायिओं ने जरूरतमंदों को कंबल बांटे. राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष वैध रामकरण के नेतृत्व में शहर के फुटपाथ, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले अति गरीब परिवार और जरूरतमंदों को उनके अनुयायीयों ने गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया.
संगत के प्रदेश उपाध्यक्ष मक्खन लाल नायक ने बताया कि, पूरे राजस्थान में अब तक 15 हजार से ज्यादा कंबल का वितरण हो चुका है. वही जयपुर में 2500 से ज्यादा कंबल का वितरण किया जा चुका है. जिसमें सवाईमान सिंह अस्पताल के बाहर, रात में फुटपाथ पर सोने वाले जरूरमंद लोगों, प्रतापनगर, जयपुर ग्रामीण क्षेत्रों, वृद्धाश्रम, झुग्गियों में जरूरतमंद लोगों को वितरित किया गया. वही सर्दी में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.