राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मैं मास्क नहीं लगाता था, मेरी हेकड़ी निकल गई...इसलिए 'नो मास्क नो मूवमेंट' को फॉलो करो : खाचरियावास

राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार ने "नो मास्क नो मूवमेंट" का नारा दिया है. प्रदेश सरकार के इस नारे को लेकर सभी मंत्री भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बीच परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भी प्रदेश की जनता को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ बार-बार हाथ धोने की सलाह दे रहे हैं. इतना ही नहीं, परिवहन मंत्री खाचरियावास ने तो अपने आप के लिए इस बात को स्वीकार कर लिया कि उन्होंने मास्क नहीं लागए, जिसकी वहज है वो संक्रमित हुए.

Rajasthan Transport Minister Pratap Singh Khachariwas
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह

By

Published : Apr 23, 2021, 12:06 PM IST

जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अगर मैं आज आपके सामने मास्क लगा कर बैठा हूं तो आप समझ लीजिए, किस तरह से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. मेरे जैसा आदमी जो मास्क नहीं लगाता था, उसकी हेकड़ी निकल गई. इसलिए आप सभी से अपील करता हूं कि प्रदेश कि गहलोत सरकार ने जो आपके स्वास्थ्य के लिए "नो मास्क नो मूवमेंट" का नारा दिया है, उसकी पालना करें. बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलें, आवश्यक काम होने पर अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क लगाएं.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह...

उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार हाथ धोएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार आपके लिए आपके स्वास्थ्य के लिए काम कर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिन रात अधिकारियों से विशेषज्ञों से राजनीतिक दलों से, धर्मगुरु से, सभी से किस तरह से प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाया जाए, इसको लेकर चर्चा कर रहे हैं, संवाद कर रहे हैं. ऐसे में हमारा भी दायित्व बनता है कि हम भी सरकार के साथ खड़े हों और जो सरकार ने हमारे लिए कोरोना गाइडलाइन जारी की है, उसकी पूरी तरीके से पालन करें.

मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास हो चुके हैं कोरोना संक्रमित...

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जो अपने लिए हेकड़ी शब्द का इस्तेमाल किया, उनका तात्पर्य था कि वह भी पहले कोरोना के मामले को लेकर लापरवाही बरते और उन्होंने घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग नहीं किया. जिसकी वजह से वह कोरोना संक्रमित हुए थे और हॉस्पिटल में उन्हें एडमिट भी रहना पड़ा. इतना ही नहीं, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित हुए थे. उसी अनुभव को साझा करते हुए परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वह बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details