जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अगर मैं आज आपके सामने मास्क लगा कर बैठा हूं तो आप समझ लीजिए, किस तरह से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. मेरे जैसा आदमी जो मास्क नहीं लगाता था, उसकी हेकड़ी निकल गई. इसलिए आप सभी से अपील करता हूं कि प्रदेश कि गहलोत सरकार ने जो आपके स्वास्थ्य के लिए "नो मास्क नो मूवमेंट" का नारा दिया है, उसकी पालना करें. बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलें, आवश्यक काम होने पर अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क लगाएं.
उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार हाथ धोएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार आपके लिए आपके स्वास्थ्य के लिए काम कर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिन रात अधिकारियों से विशेषज्ञों से राजनीतिक दलों से, धर्मगुरु से, सभी से किस तरह से प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाया जाए, इसको लेकर चर्चा कर रहे हैं, संवाद कर रहे हैं. ऐसे में हमारा भी दायित्व बनता है कि हम भी सरकार के साथ खड़े हों और जो सरकार ने हमारे लिए कोरोना गाइडलाइन जारी की है, उसकी पूरी तरीके से पालन करें.