राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मौसम विभाग का अनुमान, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में छाया रह सकता है घना कोहरा

राजस्थान में बीते कई दिनों से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. बीते दिन जहां पारे में उछाल देखने को मिली थी. हालांकि, रविवार के दिन प्रदेश में तेज सर्द हवाओं का दौर जारी रहा. वहीं प्रदेश में मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले 3 दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में एक फिर कड़ाके की तेज सर्दी का दौर देखने को मिलेगा.

weather alert, weather alert rajasthan, Fog and rain in many districts in Rajasthan, rajasthan weather alert
पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में छाया रह सकता है घना कोहरा

By

Published : Dec 23, 2019, 8:04 AM IST

जयपुर. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम के मिजाज में कई बदलाव देखने को मिले थे. दिन में जहां सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिल रहे थे. जिसके बाद रविवार के दिन एक बार फिर प्रदेश में ठंडक का असर बढ़ गया था. एक रात पहले जहां 10 शहरों का रात का तापमान 10 डिग्री से अधिक पहुंच गया था तो वहीं बीती रात केवल 6 शहरों का तापमान 10 डिग्री से अधिक रहा.

पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में छाया रह सकता है घना कोहरा

हालांकि, बीती रात तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. लेकिन ज्यादातर स्थानों पर तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. एक रात पहले प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 13.8 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं रविवार रात को यह तापमान 10.7 डिग्री दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें : चूरू : सरदारशहर में लगातार जारी है सर्दी का प्रकोप, कोहरे ने घटाई वाहनों की रफ्तार

वहीं कुछ शहरों में तापमान में आंशिक बढ़ोतरी भी देखी गई है. अजमेर में तापमान 10 डिग्री से बढ़कर 11.5 डिग्री तक जा पहुंचा. ज्यादातर स्थानों पर तापमान में एक डिग्री की कमी या बढ़ोतरी देखी गई है. पिलानी में बीती रात 3 डिग्री से अधिक की गिरावट के साथ तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया है तो वहीं सीकर का तापमान 1 बार फिर 5 डिग्री दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी...

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू तो पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में 3 दिन यानी बुधवार तक घना कोहरा छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की चेतावनी भी जारी की गई है . इसके साथ ही मौसम विभाग ने बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर में सोमवार के दिन हल्की ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है.

रविवार रात प्रदेश के मुख्य शहरों के न्यूनतम तापमान (डिग्री में)

अजमेर 11.4
वनस्थली 7. 6
अलवर 9.6
जयपुर 9.0
पिलानी 6.1
सीकर 5.0
कोटा 10.3
बाड़मेर 10.9
जैसलमेर 7.7
बीकानेर 7.5

ABOUT THE AUTHOR

...view details