जयपुर. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम के मिजाज में कई बदलाव देखने को मिले थे. दिन में जहां सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिल रहे थे. जिसके बाद रविवार के दिन एक बार फिर प्रदेश में ठंडक का असर बढ़ गया था. एक रात पहले जहां 10 शहरों का रात का तापमान 10 डिग्री से अधिक पहुंच गया था तो वहीं बीती रात केवल 6 शहरों का तापमान 10 डिग्री से अधिक रहा.
हालांकि, बीती रात तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. लेकिन ज्यादातर स्थानों पर तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. एक रात पहले प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 13.8 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं रविवार रात को यह तापमान 10.7 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें : चूरू : सरदारशहर में लगातार जारी है सर्दी का प्रकोप, कोहरे ने घटाई वाहनों की रफ्तार
वहीं कुछ शहरों में तापमान में आंशिक बढ़ोतरी भी देखी गई है. अजमेर में तापमान 10 डिग्री से बढ़कर 11.5 डिग्री तक जा पहुंचा. ज्यादातर स्थानों पर तापमान में एक डिग्री की कमी या बढ़ोतरी देखी गई है. पिलानी में बीती रात 3 डिग्री से अधिक की गिरावट के साथ तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया है तो वहीं सीकर का तापमान 1 बार फिर 5 डिग्री दर्ज किया गया है.