जयपुर. कोरोना काल (Corona Pandemic) के दो साल पर्यटन के लिए काफी खराब निकले हैं. इंटरनेशनल फ्लाइट नहीं चलने से विदेशी पर्यटक नहीं आ पा रहे. ऐसे में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Tourism Minister Vishvendra Singh) ने कहा कि डोमेस्टिक पर्यटकों (Domestic Tourism) को बढ़ाने के लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे. पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी रोजगार का अवसर मिल सके.
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को धन्यवाद देते हुए कहा कि दोबारा मंत्री बनाकर मौका दिया है. पर्यटन के साथ ही नागरिक उड्डयन विभाग भी दिया है. सबसे बड़ी प्राथमिकता डॉमेस्टिक टूरिज्म (Domestic Tourism) को बढ़ाना रहेगी. इंटरनेशनल टूरिज्म की अभी इतनी जल्दी उम्मीद नहीं है. सर्किट बनाकर और नागरिक उड्डयन से टूरिज्म को जोड़कर घरेलू पर्यटकों को ज्यादा ज्यादा फायदा देना चाहेंगे. विभाग की रिव्यू मीटिंग लेकर अधिकारियों से चर्चा की जाएगी. अंतिम फैसला मुख्यमंत्री को करना है.