राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोने और चांदी के दामों में फिर दिखा उतार चढ़ाव, सोना 100 रुपये तो चांदी 700 रुपये हुई महंगी

जयपुर में सोने और चांदी के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव चल रहा है. पिछले 1 महीने की बात की जाए तो इन दोनों धातुओं में स्थिरता देखने को नहीं मिल रही है. ऐसे में एक बार फिर राजधानी में सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं, कारोबारियों का कहना है कि बाजार में आ रही मंदी का असर लगातार इन दोनों धातुओं पर बना हुआ है.

jaipur news, जयपुर सर्राफा बाजार

By

Published : Oct 9, 2019, 8:00 PM IST

जयपुर. सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. राजधानी के सर्राफा बाजार ने सोने और चांदी के दाम जारी करते हुए बताया कि सोने के दाम में एक बार फिर 100 रुपये और चांदी के दाम में 700 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी

बता दें कि बीते दिन जयपुर के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 39300 रुपये थी. ऐसे में 100 रुपये की बढ़ोतरी आने के साथ ही सोने की कीमत 39400 हो गई है. अगर बात करे चांदी की तो चांदी के दाम में 700 रुपये की तेजी आई है. वहीं चांदी की कीमत 47200 रुपये हो गई.

पढ़ेंः बड़ी चौपड़ पर बीसलपुर की लाइन टूटी, लाखों लीटर पानी सड़क पर बहा

सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आ रही तेजी की वजह से सोने और चांदी में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. साथ ही कारोबारियों के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल सोने और चांदी की बिक्री में कमी देखने को मिल रही है. वहीं कारोबारियों ने बताया कि त्योहारी सीजन चल रहा है, लेकिन बाजार में आ रही मंदी का असर सोने और चांदी पर भी लगातार बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details