जयपुर.राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर जारी है. बुधवार को भी पक्षियों पर एवियन इन्फ्लूएंजा ने गाज गिराई. प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बुधवार को अभी तक 410 पक्षियों की मौत हो चुकी है. इनमें 297 कौए शामिल हैं. प्रदेश में बर्ड फ्लू अब तक 1458 पक्षियों की मौत हो चुकी है.
प्रदेश के हाड़ौती इलाके के बारां में कौओं पर फ्लू का कहर टूट पड़ा. यहां अंता में बुधवार को 50 कौओं की मौत हो गई, जबकि शाहबाद इलाके में 38 कौए मृत पाए गए हैं. कोटा में बुधवार को 4 कौए मृत पाए गए हैं. प्रदेश के दक्षिणी जिले झालावाड़ में बुधवार को 35 कौओं समेत कुल 58 पक्षी फ्लू की चपेट में आए. यहां राष्ट्रीय पक्षी मोर भी फ्लू से मारे गए हैं. झालावाड़ में आज 35 कौए, 6 मोर, 5 बगुले, 2 तोते, 1 कबूतर, 1 कोयल और 1 चिड़िया मृत पाए गए. वहीं प्रतापगढ़ जिले के नानणा गांव में में बुधवार को 4 कौओं के मृत पाए जाने की सूचना है. चित्तौड़गढ़ में भी बुधवार को फ्लू से मरने वाले पक्षियों की तादाद 39 दर्ज की गई है. जिसमें निंबाहेड़ा में 35 कौए और चित्तौड़गढ़ में 4 कौए मृत पाए गए हैं.
वागड़ इलाके की बात करें तो जालोर जिले में बुधवार को 29 कौए मृत पाए गए हैं. वहीं पाली में बुधवार को 5 कौए मृत मिले. उधर, दौसा जिले 5 मोर और 1 कमेड़ी मृत पाए जाने की सूचना है. वहीं गंगानगर में 7 कौओं और 2 बगुलों की मौत की सूचना है. इस प्रदेश प्रदेश में बुधवार को अभी तक 242 पक्षियों के मृत पाए जाने की सूचना है, इनमें कौओं की तादाद 211 है.
अब तक प्रदेश के 16 जिलों में कौओं सहित अन्य पक्षियों के मरने की घटनाएं सामने आई हैं. झालावाड़, कोटा, बारां तथा जयपुर में मृत कौओं में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार तक प्रदेश में प्रदेश में 625 पक्षियों की मौत हुई थी. जिनमें 122 के सैम्पल भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजे गए हैं. इनमें से 29 कौओं में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई थी.