राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान विधानसभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राम किशोर व्यास की जयंती पर पुष्पांजलि - rajasthan corona case

रविवार को राजस्थान विधानसभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. रामकिशोर व्यास की जयंती पर उन्हें याद किया गया. इस दौरान स्वर्गीय रामकिशोर व्यास की प्रतिमा पर पूर्व विधायक नवरंग सिंह और विधानसभा के अधिकारियों ने पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी.

राजस्थान विधानसभा, Rajasthan Assembly Speaker CP Joshi
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामकिशोर की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

By

Published : May 23, 2021, 8:00 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा भवन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय रामकिशोर व्यास की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. स्वर्गीय रामकिशोर व्यास की प्रतिमा पर सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित की. राम किशोर व्यास को पूर्व विधायक नवरंग सिंह और विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा से याद किया.

जानकारी के मुताबिक राम किशोर व्यास कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे. 1978 में कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. राम किशोर व्यास ने ही कांग्रेस का पहला सम्मेलन राजस्थान में करवाया था. राम किशोर व्यास राजस्थान कांग्रेस के तीन बार अध्यक्ष भी रहे. इसके साथ ही उपराज्यपाल और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष रहे. राम किशोर व्यास को नॉर्थ ईस्ट राज्यों का राज्यपाल मनोनीत भी किया गया था. लेकिन शपथ लेने से पहले ही उनका निधन हो गया था. जिसके चलते अधिकारिक रूप से राज्यपाल नहीं बन पाए थे.

पढ़ें-सतीश पूनिया ने CM गहलोत को लिखा पत्र, आमेर और जालसू पंचायत समिति को ईसरदा बांध परियोजना में शामिल करने की मांग

पूर्व विधायक शांति पहाड़िया के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष ने की संवेदना

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने पूर्व विधायक शांति पहाड़िया जी निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. जोशी ने कहा कि स्वर्गीय पहाड़िया सातवीं और 11वीं विधानसभा में विधायक रही थी. वह राज्यसभा की सदस्य भी रही हैं. शांति पहाड़िया कुशल जनप्रतिनिधि थी. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details