जयपुर.प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए कहीं राहत तो कहीं आफत बन कर आई है. शुक्रवार को जयपुर (Rajasthan Weather forecast) समेत दस से अधिक जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई. प्रदेश में बीते 24 घंटे में शुक्रवार सुबह तक सबसे ज्यादा बारिश गंगानगर के लालगढ़ में 104 एमएम और गंगानगर में 36 एमएम दर्ज की गई है.
राजस्थान में मानसून गतिविधियां कम होने से आगामी दिनों में गर्मी का असर फिर से बढ़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस दौरान पूरे प्रदेश के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इससे पहले गुरुवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा नागौर में 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद पश्चिमी राजस्थान के ही हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में 35.4 डिग्री और श्रीगंगानगर में 35 डिग्री तापमान दर्ज हुआ.
अधिकतम तापमान:प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 30 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 30.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 29.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 31.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 33.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 30.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 30 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 31.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 32.7 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 30.5 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पढ़ें. Ministers After Rain In Jodhpur: दिन में केंद्रीय मंत्री और रात को प्रभारी मंत्री ने पानी में उतरकर लिया न्यू रूपनगर का जायजा
वहीं जोधपुर में 30.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 32.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 31.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 32 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 35 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 33 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 30.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 30.6 डिग्री सेल्सियस, बारां में 30.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 35.4 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 31.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 29.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 32.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 32.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
इन जगहों पर हुई बारिश:प्रदेश में बीते 24 घंटे में शुक्रवार सुबह तक सबसे ज्यादा बारिश गंगानगर के लालगढ़ में 104 एमएम, गंगानगर में 36 एमएम, सादुलशहर में 33 एमएम, अलवर के कोटिकज्म में 95 एमएम, कठूमर में 71 एमएम, बारां के शाहबाद में 55 एमएम, गोपालपुरा में 54 एमएम, जयपुर के पावटा में 39 एमएम, शाहपुरा में 39 एमएम, चंदावास में 22, करौली के सपोटरा में 33, श्रीमहावीरजी में 30, हिंडौन में 29 एमएम, हनुमानगढ़ के भादरा में 33 एमएम, बीकानेर के पुगल में 60 एमएम, चूरू के राजगढ़ में 74 एमएम, दौसा के राहुवास में 40 एमएम, नांगल में 40 एमएम, भरतपुर के हलेना में 86 एमएम, बयाना में 55 एमएम, रूपवास में 42 एमएम बारिश दर्ज की गई.
पढ़ें. Water logging in Jodhpur : बरसात से सब त्रस्त, न्यू रूपनगर में सेना ने संभाला मोर्चा...बीसलपुर पालासनी में बही सड़क
दस से अधिक जिलों में हल्की बारिश के आसार:बीते 24 घंटे से अलवर, बारां, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर में मेघ बरस रहे हैं. प्रदेश में मानसून की लगातार चल रही बारिश से आमजन को भीषण गर्मी से राहत मिली है. लेकिन कुछ जगहों पर मानसून की तेज बारिश आमजन के लिए आफत बन रही है. जोधपुर में बाढ़ के हालात होने से सेना की ओर से राहत बचाव कार्य जारी है. इससे पहले जालौर और नागौर में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है. जोधपुर में हालात के मद्देनजर अब भी स्कूलों, कॉलेजों में अवकाश घोषित है. बीते 24 घंटे में शुक्रवार सुबह तक अलवर, बारां, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर में विभिन्न 'जगहों के साथ ही जयपुर के पावटा, शाहपुरा, टकसोला, तूंगा, फागी सहित अन्य जगहों पर बारिश हुई है.
फिर से गति पकड़ेगा मानसून:जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी 48 घंटों में बारिश का दौर थोड़ा कम देखने को मिल सकता है. हालांकि इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. प्रदेश के अन्य जिलों में छुटपुट बारिश होने की संभावना है. वहीं 3 और 4 अगस्त से अधिकतर जिलों में बारिश का दौर फिर से शुरू हो जाएगा. इससे पूर्व गुरुवार को आधा दर्जन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था और करीब एक दर्जन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट होने के साथ साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना भी जताई है.
मौसम विभाग का अलर्ट:शुक्रवार को जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, झुंझुनू, चूरू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. कई जगह पर तेज बारिश होने की भी संभावना है.