जयपुर.प्रदेश में लगातार पिछले 5 दिनों से बारिश का दौर जारी है. जिसके कारण हवाई और रेल यातायात प्रभावित हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. बता दें कि राजधानी जयपुर में पिछले 5 दिन में 12.30 इंच बरसात हो चुकी है.
प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में 5 दिन से लगातार बारिश हो रही है. बता दें कि बूंदी जिले में 6 घंटे में करीब 11 इंच बारिश हुई है, जिससे जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए. वहीं जोधपुर, कोटा, पाली में भी अब तक 6 इंच बारिश हुई है.राजधानी जयपुर में 26 मिली मीटर बारिश हुई है. बीते 5 दिन में यहां 12.30 इंच से ज्यादा बरसात हो चुकी है. लगातार बारिश के कारण अब आंकड़ों में भी बदलाव आने लगा है. जयपुर के अलावा 11 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है.