राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में पिछले 5 दिनों से बारिश का दौर जारी...कई जिलों में बने बाढ़ जैसे हालात - Ajmer

प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. जिसकी वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में 5 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण हवाई और रेल यातायात भी प्रभावित हो गया है. बता दें कि राजधानी जयपुर में पिछले 5 दिन में 12.30 इंच बरसात हो चुकी है.

बारिश से कई जिलों में बने बाढ़ के हालात

By

Published : Jul 29, 2019, 12:19 PM IST

जयपुर.प्रदेश में लगातार पिछले 5 दिनों से बारिश का दौर जारी है. जिसके कारण हवाई और रेल यातायात प्रभावित हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. बता दें कि राजधानी जयपुर में पिछले 5 दिन में 12.30 इंच बरसात हो चुकी है.

बारिश से कई जिलों में बने बाढ़ के हालात


प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में 5 दिन से लगातार बारिश हो रही है. बता दें कि बूंदी जिले में 6 घंटे में करीब 11 इंच बारिश हुई है, जिससे जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए. वहीं जोधपुर, कोटा, पाली में भी अब तक 6 इंच बारिश हुई है.राजधानी जयपुर में 26 मिली मीटर बारिश हुई है. बीते 5 दिन में यहां 12.30 इंच से ज्यादा बरसात हो चुकी है. लगातार बारिश के कारण अब आंकड़ों में भी बदलाव आने लगा है. जयपुर के अलावा 11 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है.

वहीं दूसरी ओर लगातार बारिश होने से रेल और हवाई यातायात भी डगमगाया हुआ है, जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई जिले ऐसे हैं जहां पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य जारी है.

मौसम विभाग ने 23 जिलों में किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में तेज बारिश का दौर 30 जुलाई तक चलेगा. सोमवार और मंगलवार को जयपुर,अजमेर ,बांसवाड़ा ,भीलवाड़ा ,बूंदी ,चित्तौड़गढ़ ,डूंगरपुर, कोटा, और प्रतापगढ़ सहित 23 विभिन्न जिलों में भारी बारिश का अलर्ट विभाग की ओर से जारी किया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details