जयपुर. राजस्थान में लगातार बारिश का कहर जारी है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. ऐसे में अभी तक सामान्य से अधिक करीब 575 एमएम बारिश हुई है. ऐसे में उदयपुर, कोटा, हाड़ौती और बारां में बारिश से हाल-बेहाल है.
मौसम विभाग की माने तो विभाग के ओर से प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के 22 जिलो में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही आमजन को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत भी दी है. भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर स्कूलों की छुट्टियां भी घोषित कर दी है. वहीं कई जगह पर एनडीआरएफ और सेना के जवानों की मदद लेकर रेस्क्यू कार्य भी चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः जयपुर समेत 4 जिलों की अब 2 साल तक बुझेगी प्यास, बीसलपुर बांध में भरा 313 RL मीटर पानी
अब तक भारी बारिश के कारण प्रदेश में सरकारी आकड़ों की मुताबिक 35 लोगों की मौत भी हो गई है. प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने गुजरात के गांधीनगर एयरफोर्स और स्टेशन को अलर्ट मोड पर रखा है. कोटा के कौथुन में सेना की मदद से बाढ़ पीड़ितों को रेस्क्यू भी किया जा रहा है. बता दें कि बारां में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. शुक्रवार को जिले में ndrf की टीम ने बस में फसें लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया था. ऐसे में पूरे प्रदेश में जंहा बाढ़ जैसे हालात है. वहीं टीम के 800 जवानों के द्वारा रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई जा रही है और राहत कार्य भी जारी है.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली एक्सप्रेस हाइवे पर टैंकर बाईपास पुलिया से गिरा, चालक की मौत