राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाड़ौती में बाढ़ के हालात, लेकिन मुख्यमंत्री डेढ़ साल से क्वारेंटाइन...बिरला-चौहान से लें सीख : भाजपा

प्रदेश में हाड़ौती संभाग के चार जिलों में बाढ़ के हालात हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अब तक इन जिलों में दौरा नहीं होना भी भाजपा के लिए सियासी मुद्दा बन गया है. अब भाजपा प्रवक्ता मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का उदाहरण देकर मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साध रहे हैं.

ram lal sharma on cm gehlot
भाजपा विधायक का गहलोत पर निशाना

By

Published : Aug 9, 2021, 4:23 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि जो हालात कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में बन रहे हैं, वहां आमजन को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दौरा करना चाहिए. लेकिन गहलोत पिछले डेढ़ साल से क्वारेंटाइन हैं. प्रदेश सरकार के मंत्री भी इन क्षेत्रों में अपना रुख नहीं कर रहे.

शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार के 11 मंत्री कम से कम इन जिलों में लगातार रुख कर आमजन को प्रशासनिक तंत्र के माध्यम से राहत पहुंचाने का काम करते तो बेहतर होता. शर्मा ने कहा कि संसद सत्र चल रहा है, बावजूद इसके स्पीकर ओम बिरला बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आमजन को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

पढ़ें :गुजरात सरकार के फैसले पर बरसे CM गहलोत, PM मोदी से हस्तक्षेप की मांग...जानें पूरा मामला

वहीं, मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भी बाढ़ के हालात हैं, लेकिन वहां भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का न केवल दौरा कर रहे हैं, बल्कि प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के काम में भी जुटे हैं. जिस तरीके से राजस्थान सरकार ने जनता को अपने हालातों पर छोड़ दिया है, वह सही नहीं है. कम से कम विपदा की इस घड़ी में तो प्रदेश सरकार को संवेदनशील बनते हुए पीड़ित लोगों को राहत देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details