जयपुर. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि जो हालात कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में बन रहे हैं, वहां आमजन को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दौरा करना चाहिए. लेकिन गहलोत पिछले डेढ़ साल से क्वारेंटाइन हैं. प्रदेश सरकार के मंत्री भी इन क्षेत्रों में अपना रुख नहीं कर रहे.
शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार के 11 मंत्री कम से कम इन जिलों में लगातार रुख कर आमजन को प्रशासनिक तंत्र के माध्यम से राहत पहुंचाने का काम करते तो बेहतर होता. शर्मा ने कहा कि संसद सत्र चल रहा है, बावजूद इसके स्पीकर ओम बिरला बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आमजन को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं.