चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू में बारिश से हालात खराब है. यहां अब भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. शुक्रवार रात्रि से दिनभर हुई बारिश के बाद से क्षेत्र में जलभराव हो गया. कई तालाब बांध टूट चुके हैं. चाकसू का गोलीराव तालाब में भी सुबह से तीन-चार जगहों से रिसाव शुरू हो गया है. हालांकि प्रशासन एसडीएम ओपी सहारण, तहसीलदार अनिल चौधरी, चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी लगातार प्रशासन से संपर्क में रहते हुए जनता को हर संभव मदद का प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें- ईटीवी भारत ने बस्सी में लिया बांध से रिसाव का जायजा, प्रशासन की अनदेखी और लेटलतीफी आई सामने
पानी में डूबे बुजुर्ग का मिट्टी में दबा मिला शव
बारिश के हालातों को देखते हुए मौके पर एसडीआरएफ सिविल डिफेंस तैनात है. बारिश के बाद मुख्यालय व कई गांवों को जोड़ने वाले रास्ते पानी भरने से अवरुद्ध हैं. इलाके में कई तालाब टूटने से ऐसी स्थितियां बनी है. जहां लोग आगमन को लेकर बीच रास्ते व टापूओं में फंसे हुए है. शुक्रवार को तेज बहाव में गांव मानसर मरख्या में एक बुजुर्ग रामू चौधरी का पानी में डूबने से सुबह उसका शव मिट्टी में दबा मिला. जिसे शिवदासपुरा पुलिस ने कब्जे में लेकर शव को महात्मा गांधी मोर्चरी रखवाया गया है.
अभी भी एक बुजुर्ग की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
वहीं शुक्रवार शाम से बुजुर्ग की तलाश में प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था. जहां सिविल डिफेंस एसडीआरएफ टीम, पुलिस प्रशासन, एसडीएम, तहसीलदार, चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी आदि मौके पर मौजूद थे. विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याओं पर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.