जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लेट और रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है. आज भी जयपुर एयरपोर्ट पर करीब आधा दर्जन फ्लाइट अपने समय से लेट रवाना हुई, जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसी के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर सूरत से जयपुर आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट को भी अचानक रद्द कर दिया गया.
फ्लाइट के लेट और रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी बता दें कि स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी 1827 को ऑपरेशनल कारण बताते हुए आज रद्द कर दिया गया , जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ये फ्लाइट सूरत से 7:20 पर रवाना होकर रात 9:10 बजे पहुंचती है, लेकिन आज फ्लाइट को ऑपरेशनल कारण बताते हुए रद्द कर दिया गया.
इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट पर आज आधा-दर्जन फ्लाइट अपने समय से लेट रवाना हुई. जयपुर से मुंबई जाने वाली और मुंबई से जयपुर आने वाली और अहमदाबाद दिल्ली, वाराणसी सहित कई जगह की फ्लाइट आज लेट रवाना हुई.
पढ़ें:राष्ट्रीय महिला दिवस: अब महिलाएं अपने उद्योग के लिए 'महिला बाल विकास' विभाग से ले सकेंगी ऋण
फ्लाइट के लेट और कैंसिल होने पर डीजीसीए के कड़े प्रावधान लागू होते हैं. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर सभी प्रावधान केवल कागजों में ही साबित हो रहे हैं, क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट पर 27 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल चालू हुआ था. लेकिन विंटर शेड्यूल के अंतर्गत अभी तक फ्लाइट की लेटलतीफी का दौर नही सुधरा, इसको लेकर कई बार यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रशासन को लिखित में शिकायत भी दी है, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से यात्री सुविधाओं को ध्यान में नहीं रखकर एयरलाइंस को मनमानी करने दिया जा रहा है.