राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर डेढ़ घंटे के लिए फ्लाइट्स का आवागमन हुआ ठप

जयपुर में मंगलवार को सांगानेर एयरपोर्ट पर सुबह 5 बजे से 6:30 बजे तक फ्लाइट्स का आवागमन बंद कर दिया गया. जिसके कारण टेक ऑफ करने वाली 5 फ्लाइट्स और लैंड करने वाली एक फ्लाइट को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

फ्लाइट्स का आवागमन ठप, Flights halted for hours
फ्लाइट्स का आवागमन ठप

By

Published : Dec 17, 2019, 7:14 PM IST

जयपुर. राजधानी के सांगानेर एयरपोर्ट पर मंगलवार को सुबह 5:00 बजे से 6:30 बजे तक आवागमन ठप हो गया. जिसके अंतर्गत टेक ऑफ करने वाली 5 फ्लाइट्स और लैंड करने वाली एक फ्लाइट को काफी परेशानी भी हुई.

आपको बता दें कि एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह कोहरा होने से हवाई यात्रियों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी है. सुबह 5:00 बजे से कोहरे का असर देखा गया और एयरपोर्ट पर दृश्यता काफी कम हो गई. इस कारण जयपुर से जाने और आने वाली फ्लाइट्स को टेक ऑफ और लैंडिंग में परेशानी हुई. एयरपोर्ट पर सुबह 5:00 बजे से फ्लाइट्स का आवागमन ठप हो गया. इसके बाद सुबह 6:30 तक फ्लाइट का आवागमन नहीं हुआ.

वहीं अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के ऊपर टैग 3 सिस्टम लगाया जाता है. जिसके अंतर्गत यदि पायलट को 75 मीटर की विजिबिलिटी होती है, तो वह फ्लाइट को टेकऑफ और लैंड कर सकता है. लेकिन मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर लगा टैग 3 सिस्टम भी फेल हो गया. आपको बता दें कि पिछले साल ही जयपुर एयरपोर्ट पर यह सिस्टम लगाया गया था. लेकिन उस सिस्टम के चलते भी फ्लाइट टेक ऑफ और लैंड नहीं कर सकी. यह हाल केवल मंगलवार सुबह का ही नहीं है. बल्कि बीते कई दिनों से जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.

जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का आवागमन हुआ ठप

पढ़ें: सरकार के एक साल पर जश्न, कलाकारों के बीच पहुंचकर गहलोत के मंत्री ने बजाई पूंगी

इन फ्लाइट्स में हुई परेशानी

⦁ इंडिगो की पुणे से सुबह 5:35 बजे आने वाली फ्लाइट 6e-6129 नहीं हो सकी लैंड, फिर फ्लाइट को अहमदाबाद किया गया डायवर्ट
⦁ इंडिगो की सुबह 5:50 बजे बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट 6e- 839 नहीं हो सकी 6:30 बजे तक टेक ऑफ
⦁ इंडिगो की सुबह 6:00 बजे दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 6e-6606 नहीं हो सकी टेक ऑफ
⦁ इंडिगो की सुबह 6:10 बजे हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट 6e- 6151 नहीं हो सकी टेक ऑफ
⦁ एयर इंडिया की सुबह 5:55 बजे लखनऊ जाने वाली फ्लाइट 91-691 नही हो सकी टेक ऑफ
⦁ स्पाइसजेट की सुबह 5:45 बजे सूरत जाने वाली फ्लाइट sg-2763 नहीं हो सकी टेक ऑफ
⦁ इन सभी फ्लाइट को सुबह 6:30 बजे बाद किया गया रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details