जयपुर. राजधानी के सांगानेर एयरपोर्ट पर मंगलवार को सुबह 5:00 बजे से 6:30 बजे तक आवागमन ठप हो गया. जिसके अंतर्गत टेक ऑफ करने वाली 5 फ्लाइट्स और लैंड करने वाली एक फ्लाइट को काफी परेशानी भी हुई.
आपको बता दें कि एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह कोहरा होने से हवाई यात्रियों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी है. सुबह 5:00 बजे से कोहरे का असर देखा गया और एयरपोर्ट पर दृश्यता काफी कम हो गई. इस कारण जयपुर से जाने और आने वाली फ्लाइट्स को टेक ऑफ और लैंडिंग में परेशानी हुई. एयरपोर्ट पर सुबह 5:00 बजे से फ्लाइट्स का आवागमन ठप हो गया. इसके बाद सुबह 6:30 तक फ्लाइट का आवागमन नहीं हुआ.
वहीं अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के ऊपर टैग 3 सिस्टम लगाया जाता है. जिसके अंतर्गत यदि पायलट को 75 मीटर की विजिबिलिटी होती है, तो वह फ्लाइट को टेकऑफ और लैंड कर सकता है. लेकिन मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर लगा टैग 3 सिस्टम भी फेल हो गया. आपको बता दें कि पिछले साल ही जयपुर एयरपोर्ट पर यह सिस्टम लगाया गया था. लेकिन उस सिस्टम के चलते भी फ्लाइट टेक ऑफ और लैंड नहीं कर सकी. यह हाल केवल मंगलवार सुबह का ही नहीं है. बल्कि बीते कई दिनों से जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.