जयपुर. यूक्रेन संकट के बीच भारतीय छात्रों की वापसी शुरू हो गई है. एयर एंडिया (Air India plane) की अब तक पहुंची 2 फ्लाइट्स से राजस्थान के कुल 27 छात्र मुम्बई और दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे (students from Ukraine Reached India 27 Among them are rajasthanis) हैं. इन छात्रों के लिए एयरपोर्ट पर ही सहायतार्थ राजस्थान डेस्क बना है. छात्रों को इस डेस्क ने रिसीव किया है और दोपहर तक उन्हें जयपुर लाया जाएगा.
राजस्थान फाउंडेशन की ओर मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए यह एयर इंडिया की पहली निकासी उड़ान मुम्बई पहुंची. जिसमें 250 भारतीयों को लेकर बुखारेस्ट से मुंबई लाया जा चुका है. इनमें 9 स्टूडेंट राजस्थान (Rajasthani Students In Ukraine) के हैं. राजस्थान सरकार की ओर से मुंबई एयरपोर्ट पर बनाई गई डेस्क ने रिसीव किया और अब वह उन्हें जयपुर लेकर आ रहे हैं . करीब 10.30 बजे तक यह सभी स्टूडेंट्स जयपुर एरपोर्ट पहुंचेंगे.
पढ़ें- Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसा नदबई का बेटा, बंकर से कुछ दूर पर हो रहे धमाके...माता-पिता की सरकार से गुहार
राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश उन्हें रिसीव करेंगी. उन्होंने बताया कि जो भी भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंचे थे, उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले गए ताकि उन्हें एयर इंडिया की उड़ान के जरिए स्वदेश लाया जा सके. पहली निकास उड़ान भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 55 मिनट पर बुखारेस्ट से रवाना हुई और यह रात करीब 8 बजे मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंच चुका है.
पढ़ें-जयपुर के छात्र ने ईटीवी भारत से बताया यूक्रेन का हाल...बोला- खौफ के साए में जीने को मजबूर,अब भारत सरकार से ही उम्मीद
उन्होंने बताया कि दूसरी निकासी उड़ान के 250 और भारतीय नागरिकों को लेकर रविवार तड़के दिल्ली लौटा है जिसमे राजस्थान के 18 स्टूडेंट्स है. इन्हें भी हेल्प डेस्क ने रिसीव कर लिया , जिसके बाद जयपुर लाया जाएगा . बता दें कि 24 फरवरी से यूक्रेन के अधिकारियों ने यात्री विमानों के परिचालन के लिए अपने देश का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था, इसलिए भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए ये उड़ानें बुखारेस्ट और बुडापेस्ट से परिचालित की जा रही हैं.