जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार रात तक कम यात्री भार (aipur International Airport Low Passenger Load)और संचालन कारणों के चलते करीब 25 से अधिक फ्लाइट रद्द (Flights canceled from Jaipur) की गई हैं. जानकारी के अनुसार मुंबई की 7 फ्लाइट, दिल्ली की 5 फ्लाइट रद्द की गई हैं.
इसके साथ ही बेंगलुरु, चेन्नई, सूरत, उदयपुर, देहरादून, कोलकाता, अहमदाबाद, भुवनेश्वर समेत कई जगहों की फ्लाइट रद्द की गई हैं. हवाई सेवाओं के प्रभावित होने को लेकर एयरलाइंस कंपनियों के प्रबंधकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से हवाई यात्रा करने से लोग बच रहे हैं. यात्री भार में लगातार कमी होती जा रही है.
रविवार को 36 डोमेस्टिक, 1 इंटरनेशनल उड़ान
यात्री भार कम होने और संचालन कारणों की वजह से फ्लाइट रद्द की जा रही है. फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद यात्रियों को फ्लाइट रद्द (Flights canceled from Jaipur International Airport) होने का पता चलता है, तो हंगामे की स्थिति भी बन जाती है. आए दिन फ्लाइट रद्द हो रही हैं, लेकिन टिकट बुकिंग का सिलसिला जारी है. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को केवल 36 घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का ही संचालन हो सका.
दोपहर 1 बजे तक की 13 फ्लाइट हुई रद्द
सुबह 5:15 बजे बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E-839 रद्द
सुबह 6:20 बजे मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-5383 रद्द
सुबह 6:30 बजे स्पाइस जेट उदयपुर की फ्लाइट SG-2973 रद्द