जयपुर. कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से बंद पड़ी यातायात गतिविधियां एक बार फिर से शुरू होने लगी हैं. लगभग दो महीने से बंद पड़ा हवाई यातायात भी अब 25 मई से दोबारा शुरू होने जा रहा है. इसी बीच जयपुर के हवाई यात्रियों के लिए भी एक राहत भरी खबर आई है. सभी एयरलाइंस ने जयपुर से 12 शहरों के लिए एयर टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है. ये सभी फ्लाइट्स शुक्रवार देर रात 12 से उड़ने लगेंगी.
एयर इंडिया सहित सभी निजी एयरलाइंस ने 12 शहरों के लिए अलग-अलग एयर रूट पर संचालित होने वाली फ्लाइट्स का संचालन करने का निर्णय लिया है. इंडिगो और स्पाइस जेट ने शुक्रवार रात से 7 शहरों के लिए संचालित होने वाली 9 फ्लाइट्स के टिकट की बुकिंग शुरू की है. वहीं, शनिवार सुबह के लिए सभी एयरलाइंस ने टिकट बुकिंग शुरू कर दी है. जयपुर से सबसे अधिक फ्लाइट दिल्ली और बेंगलुरु के लिए उड़ेंगी. इसके साथ ही यात्रियों को जयपुर से हवाई सफर के लिए मिनिमम और मैक्सिमम किराया भी तय किया गया है. ऐसे में एयरलाइंस उस तय किराए से ज्यादा किराया भी नहीं ले सकेगी.
जयपुर से इन शहरों के लिए संचालित होंगी फ्लाइट्स...
जयपुर से दिल्ली के लिए रोजाना 4 और बेंगलुरु के लिए 3 फ्लाइट संचालित होंगी. पुणे, हैदराबाद, मुंबई के लिए रोजाना 2-2 फ्लाइट संचालित होंगी. अमृतसर, वाराणसी जालंधर, गुवाहाटी, आगरा, उदयपुर, सूरत और कोलकाता के लिए रोजाना एक फ्लाइट संचालित की जाएगी. हालांकि अभी अहमदाबाद और चेन्नई के लिए फ्लाइट संचालित नहीं की जाएंगी. ऐसे में हवाई यात्रियों को इन शहर जाने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट का सहारा लेना होगा.