जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लेटलतीफी का दौर लगातार जारी है. इसके साथ ही फ्लाइट्स को रद्द भी किया जा रहा है. ऐसे में आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. पिछले 15 दिनों से सांगानेर एयरपोर्ट पर आगरा की फ्लाइट संचालित नहीं हो रही है. ऐसे में आगरा जाने वाले यात्रियों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है.
जयपुर से रोजाना 100 से 150 यात्री आगरा की यात्रा करते हैं. ऐसे में अब यात्रियों को आगरा जाने के लिए नहीं फ्लाइट मिल पा रही हैं और न ही आगरा से फ्लाइट आ रही हैं. जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 10:15 पर एयर इंडिया की फ्लाइट संचालित होती है, जो कि आगरा 12:35 पर पहुंच जाती है. एयर इंडिया की फ्लाइट A1-688 पिछले 15 दिनों से बंद पड़ी हुई है. वहीं यह फ्लाइट 1:30 बजे दोबारा आगरा से रवाना होकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचती है. ऐसे में अब यात्रियों को आगरा आने और जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.