जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का रद्द होना एक आम बात है. जयपुर एयरपोर्ट पर यह पहला प्रकरण नहीं है. इससे पहले भी कई बार जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट रद्द की जा चुकी है. ऐसे में गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार जयपुर से आगरा और आगरा से जयपुर आने वाली फ्लाइट को रद्द किया गया है.
बता दें कि फ्लाइट संख्या 9i -687 /678 को तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए रद्द कर दी गई है. सुबह 10:15 पर एयर इंडिया की फ्लाइट जयपुर से आगरा के लिए जाती है. वहीं यह फ्लाइट दोबारा से दोपहर में 12:35 पर दोबारा से जयपुर आती है.