जयपुर. वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस संक्रमण से चल रही जंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंधेरे में रोशनी करने की अपील का असर प्रदेश भाजपा मुख्यालय से लेकर नेता-कार्यकर्ताओं के घर पर भी देखा गया. भाजपा मुख्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश ने लाइट बंद कर पूरे भाजपा मुख्यालय को दीपों की जगमगाहट से रोशन किया, साथ ही मां भारती के चित्र के आगे भी दीपक जलाए.
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी अपने निवास पर परिवारजनों के साथ घर की तमाम लाइट बंद करके दीए जलाएं और घर को रोशन किया. कुछ ऐसा ही नजारा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़ और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के निवास पर भी देखा गया, जहां परिजनों के साथ इन नेताओं ने अपने घरों को रोशन किया और प्रधानमंत्री की मुहिम में जुड़ते नजर आए. जयपुर से आने वाले भाजपा विधायक कालीचरण सराफ भी अपने परिवार के साथ घर में दिये जलाते नजर आए.
PM मोदी की अपील का दिखा असर, राजस्थान में भाजपा मुख्यालय से लेकर नेताओं के घर तक अंधेरे में जगमगाए दीये - BJP leaders in Rajasthan
राजस्थान में भाजपा मुख्यालय से लेकर नेताओं के घर तक अंधेरे में दीये जगमगाए. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 5 अप्रैल 2020 को रात 9 बजे अंधेरे में रोशनी करने की अपील की थी.
पढ़ें:9 बजते ही दीपक की रोशनी से जगमगा उठा झुंझुनू, एकता का दिया संदेश
इसी तरह जयपुर शहर भाजपा सांसद रामचरण बोहरा और जयपुर ग्रामीण से बीजेपी सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी अपने निवास पर लाइट बंद कर मोबाइल फ्लैश और दीए जलाए और घर को रोशन किया. ना केवल भाजपा से जुड़े दिग्गज नेता, बल्कि बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े पदाधिकारी भी मोदी की इस अपील में उनके साथ दिखे. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य और भाजपा नेता मुन्नावर खान ने भी अपने निवास पर लाइट बंद कर दीये और मोमबत्ती की रोशनी से घर रोशन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ इस जंग में जुटने की बात भी कही.