राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: गलता गेट क्षेत्र में पुलिस का फ्लैग मार्च, लोगों से घरों में रहने की अपील - जयपुर की खबर

जयपुर में शनिवार को पुलिस ने शहर के गलता गेट थाना इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इस फ्लैग मार्च के साथ पुलिस ने लोगों को घर में रहने की अपील की.

Appeal to people to stay in homes, पुलिस का फ्लैग मार्च
गलतागेट क्षेत्र में पुलिस का फ्लैग मार्च

By

Published : Apr 4, 2020, 9:19 PM IST

जयपुर.राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमित मामले बढ़ते ही जा रहे है. वहीं शहर के 7 थाना इलाको में कर्फ्यू लगा हुआ है. पुलिस की सभी टीमें मुस्तैद है, लेकिन कुछ एक असामाजिक तत्व अभी भी लापरवाह बने हुआ है.

ऐसे में पुलिस की टीमें इन संदिग्ध इलाको में फ्लैग मार्च कर रही है. शनिवार को शहर के गलतागेट थाना इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. दरअसल शहर के रामगंज, माणकचौक, नाहरगढ़, सुभाषचौक, कोतवाली और गलता गेट इलाके कर्फ्यू क्षेत्र में आते है.

पढ़ेंःभीलवाड़ा 'महा-कर्फ्यू' : जब परिंदा उड़ान पर होगा...तीर कोई कमान पर होगा, कुछ इस तरह जागरूक कर रही पुलिस

जिसके चलते जयपुर शहर के गलतागेट थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने शहरवासियों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की. पुलिस ने यह भी आश्वस्त किया कि घरों में जरूरत का सामान डोर टू डोर पहुंचाया जाएगा. बता दें कि शहर के यह इलाके सबसे ज्यादा घनी आबादी वाले क्षेत्र है. रामगंज क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे है. ऐसे में पॉजिटिव आए व्यक्ति जिन लोगों से मिले है, उनके जरिए कई सैंकड़ो लोगो मे एक दूसरे के संपर्क हुआ होगा.

पढ़ेंःबाड़मेर: कोरोना संक्रमण को लेकर नाहटा अस्पताल प्रभारी डॉ. बलराज सिंह पंवार से खास बातचीत

इससे यह अंदेशा लगाया जा सकता है कि और भी कोरोना पॉजिटिव इस क्षेत्र में हो सकते है. इसलिए सोशल डिस्टेंस को कड़ाई से लागू करने के लिए 7 इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. लेकिन फिर भी लापरवाह लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे है. लोग बेपरवाह होकर सड़को पर निकल रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details