राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निर्भया स्क्वायड टीम ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को किया जागरूक

निर्भया स्क्वायड टीम ने शनिवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च का एमआई रोड स्थित अमरापुर मंदिर के सामने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया.

By

Published : May 16, 2020, 9:07 PM IST

निर्भया स्क्वायड टीम, Nirbhaya Squad Team
निर्भया स्क्वायड टीम

जयपुर. राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर परकोटा समेत कई थाना इलाकों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड टीम जयपुर शहर के कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च कर रही है और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर रही है.

निर्भया स्क्वायड टीम

निर्भया स्क्वायड टीम ने शनिवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च का एमआई रोड स्थित अमरापुर मंदिर के सामने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया. निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में सैकड़ों महिला पुलिसकर्मी शामिल हुई. लोगों ने फूल बरसा कर कोरोना की जंग में अपनी अहम भूमिका निभा रही निर्भया स्क्वायड टीम की महिला पुलिस कर्मियों का हौसला अफजाई किया.

पढ़ें-RTE के तहत ढाई लाख तक की आय वालों के बच्चे स्कूलों में पढ़ेंगे नि:शुल्क

बता दें कि निर्भया स्क्वायड टीम का फ्लैग मार्च सायरन बजाते हुए एमआई रोड से होते हुए छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़ और रामगंज पहुंचा. फ्लैग मार्च के दौरान आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया गया.

निर्भया स्क्वायड टीम प्रभारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि निर्भया स्क्वायड टीम लगातार आमजन की सुरक्षा के लिए अपनी ड्यूटी निभा रही है. कोरोना संकट में आमजन का भी काफी सहयोग मिल रहा है. आमजन के सपोर्ट से पुलिसकर्मियों का उत्साह भी दुगुना हो गया है. फ्लैग मार्च के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को सतर्क किया जा रहा है. साथ ही अपील की जा रही है कि बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले, घरों में रहकर सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें. सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें. घरों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें.

बता दें कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. लोगों को जागरूक करने के लिए निर्भया स्क्वायड टीम लगातार फ्लैग मार्च कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details