राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नेहरू की एक गलती के कारण सालों तक देश को भुगतना पड़ता, लेकिन अब भारत हुआ अखंड : माथुर - भाजपा मुख्यालय में ध्वजारोहण

जयपुर भाजपा मुख्यालय में ध्वजारोहण के बाद भाजपा नेता बोले आज का दिन सबके लिए स्पेशल है. क्योंकि आज के ही दिन अखंड भारत का सपना हुआ पूरा था. साथ ही प्रदेश भाजपा मुख्यालय में ओम प्रकाश माथुर और वसुंधरा राजे ने ध्वजारोहण किया.

भाजपा मुख्यालय में ध्वजारोहण

By

Published : Aug 15, 2019, 12:29 PM IST

जयपुर.स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ गुरूवार को पूरा देश मना रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया. यहां पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ध्वजारोहण किया.

भाजपा मुख्यालय में ध्वजारोहण

इस दौरान राजे ने कहा कि देशवासियों के लिए आज का दिन स्पेशल है. क्योंकि सालों से जो अखंड भारत का सपना हमने देखा था, वह अब पूरा हो चुका है. वहीं माथुर ने कहा कि नेहरू जी की एक गलती के कारण देश को सालों तक भुगतना पड़ा है.

यह भी पढ़ें:अब 5 अगस्त जम्मू-कश्मीर की स्वाधीनता दिवस के रुप में मनाया जाए : ओम माथुर

भाजपा मुख्यालय में ध्वजारोहण के बाद मीडिया से मुखातिब हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि आज पूरा देश अखंड है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर में भी तिरंगा फहराया जा रहा है और देश की स्वतंत्रता का पर्व मनाया जा रहा है. माथुर के अनुसार सालों पहले पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की एक गलती का खामियाजा सालों तक पूरे राष्ट्र को भुगतना पड़ा था. लेकिन मोदी सरकार ने उस गलती को सुधार दिया है. अब जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी वो तमाम अधिकार और सुविधाएं मिल पाएगी, जो देश के हर नागरिक को मिलती आई हैं. क्योंकि आप 'एक देश एक विधान एक संविधान' का सपना पूरा हो चुका है.

मोदी और शाह को वसुंधरा राजे ने दिया धन्यवाद
इस दौरान राजे ने देश और प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि जो सपना कई सालों से वे देख रहे थे. वो अखंड भारत का सपना अब पूरा हुआ है. उसके लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को धन्यवाद देना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें ःजयपुर: सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

कार्यक्रम में यह नेता रहे मौजूद
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी सत्कार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अजय धंधिया ,जयपुर शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता और महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री मंजू शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़े पदाधिकारी पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details