राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान विवि में एबीवीपी का प्रदर्शन 12वें दिन भी जारी, भूख हड़ताल पर बैठे पांच कार्यकताओं की बिगड़ी तबीयत - भूख हड़ताल पर बैठे कार्यकताओं हुए बीमार

21 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आंदोलन शुक्रवार को 12वें दिन भी जारी रहा. भूख हड़ताल पर बैठे पांच कार्यकर्ताओं की शुक्रवार को तबीयत भी बिगड़ गई. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

राजस्थान विवि में एबीवीपी का प्रदर्शन, ABVP protest in Rajasthan University
राजस्थान विवि में एबीवीपी का प्रदर्शन

By

Published : Mar 5, 2021, 8:47 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रहितों से जुड़ी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय परिषद का आंदोलन और धरना प्रदर्शन आज शुक्रवार को लगातार 12वें दिन भी जारी रहा, जबकि बीते पांच दिन से एबीवीपी के पांच कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं. आज इनमें से दो कार्यकर्ताओं की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया. जहां उनका उपचार चल रहा है.

राजस्थान विवि में एबीवीपी का प्रदर्शन

इधर, आज राजस्थान विश्वविद्यालय में चल रहे धरने को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय ठाकुर ने संबोधित किया. एबीवीपी के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि मनु दाधीच, सौरभ भाकर, राहुल मीणा, नरेंद्र यादव और अरविंद झाझड़ा पांच दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. शुक्रवार को मनु दाधीच और राहुल मीणा की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्बुलेंस से एसएमएस अस्पताल भेजा गया। जहां उनका उपचार चल रहा है.

राजस्थान विश्वविद्यालय में चल रहे धरने को आज क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय ठाकुर ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि छात्र हितों की समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार आंख मूंदकर सो रही है. उन्होंने कहा कि छात्र हितों की अनदेखी एबीवीपी बर्दाश्त नहीं करेगी और मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

पढ़ें-प्रदेश में अब हाईकोर बंदियों की खैर नहीं, बेड़े में शामिल होंगी बुलेट प्रूफ गाड़ियां

जहां शुक्रवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास प्रदर्शन भी किया. इस मौके पर प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी, प्रांत मंत्री होशियार मीणा, विभाग संगठन मंत्री राकेश कटराथल, विभाग संयोजक रोहित गौतम और इकाई अध्यक्ष लेखराज सामोता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details