जयपुर. राजधानी में कोरोना का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब जयपुर जेल में बंद कैदी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. जयपुर जिला जेल में शराब तस्करी और अन्य प्रकरणों में गिरफ्तार किए गए जिन कैदियों को सोमवार और मंगलवार को लाया गया था उनका कोरोना टेस्ट कराया गया है. जिसमें से पांच कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए सभी कैदियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करवाया गया है. इसके साथ ही उनके संपर्क में आए जेल के स्टाफ को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है.
बता दें कि इन दिनों जो भी नए कैदी जयपुर जिला जेल में लाए जा रहे हैं, उन्हें जेल में बंद अन्य कैदियों के साथ नहीं रखा जा रहा है. कैदियों को जेल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा जाता है और उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाता है. वहीं रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें दूसरे वार्ड में अन्य कैदियों के साथ शिफ्ट किया जाता है.
पढ़ेंःजयपुर: शहरी क्षेत्र में चिकित्सा टीम ने 568 संदिग्ध व्यक्तियों के लिए सैंपल
गौरतलब है कि सोमवार को भी जमवा रामगढ़ क्षेत्र से शराब तस्करी के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया एक आरोपी जेल में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद से ही जेल प्रशासन ने तमाम जेल कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही जेल में बंद अन्य कैदियों के स्वास्थ्य पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है.
सिपाही के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे थाने का स्टाफ बदला-