जयपुर.राजस्थान में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. गहलोत सरकार ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाया है. माइंस एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि एचपीसीएल राजस्थान रिफायनरी (एचआरआरएल) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम राजस्थान में पांच आक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने जा रही हैं. इन पांचों ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट में प्रत्येक प्लांट की 450-450 लीटर प्रति मिनट की क्षमता होगी.
पढ़ें: 'झोलाछाप' के चंगुल में ग्रामीण, महामारी का हो रहे शिकार...हालत बिगड़ने पर पहुंचतें है अस्पताल
एसीएस माइंस डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि एचपीसीएल राजस्थान रिफायनरी (एचआरआरएल) की वर्चुअल बैठक में इसे अंतिम रूप दिया गया. बैठक में एचआरआरएल के चेयरमैन डाॅ. एमके सुराणा से इस पर चर्चा की गई.
कहां लगेंगे 5 प्लांट
- बाड़मेर के राजकीय मेडिकल काॅलेज
- नागौर की कुचामनसिटी
- झुंझुनू के नवलगढ़
- सीकर के अजीतगढ़
- चूरू के सुजानगढ़
प्लांट लगाने का खर्च