जयपुर.केंद्र सरकार ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर राजस्थान हाईकोर्ट में पांच नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की है. ये पांच नए न्यायाधीश जल्द ही शपथ लेकर कार्यभार ग्रहण करेंगे. वहीं त्रिपुरा हाईकोर्ट से ट्रांसफर होकर राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे बने एए कुरैशी (CJ AA Qureshi of Rajasthan HC) को मंगलवार दोपहर एक बजे राज्यपाल राजभवन में शपथ दिलाएंगे.
दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने एक अन्य अधिसूचना जारी कर राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा का पटना हाईकोर्ट में तबादला किया है. वे एक जनवरी 2022 को पदभार ग्रहण करेंगे. केंद्र सरकार की अधिसूचना के तहत अधिवक्ता कोटे से सुदेश बंसल, फरजंद अली और अनूप ढंड, न्यायिक कोटे से विनोद कुमार भारवानी और मदन गोपाल व्यास को हाईकोर्ट जज नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें.बहुचर्चित डेल्टा मेघवाल मामले में अब कोर्ट 12 अक्टूबर को सुनाएगी फैसला
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन्हें हाईकोर्ट जज बनाने के लिए पिछले महीने केन्द्र सरकार को अपनी सिफारिश भेजी थी. दूसरी ओर सीजे इन्द्रजीत महांति त्रिपुरा सीजे पद की शपथ के लिए वहां पहुंच चुके हैं. राजस्थान हाईकोर्ट में अवकाश होने के चलते उन्होंने रेफरेंस नहीं लिया है.
कॉलेजियम की सिफारिशों को मानते हुए विधि मंत्रालय ने आखिरकार अधिवक्ता फरजंद अली पर भी अपनी मुहर लगा दी. उन्हें बतौर जोधपुर हाईकोर्ट जज नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए. फरजंद अली चित्तौड़गढ़ शहर से हैं और जैसे ही यह आदेश जारी हुए, उनके चिर-परिचित लोगों के साथ-साथ शहर के हर समाज में खुशी की लहर दौड़ गई. चित्तौड़गढ़ से हाईकोर्ट जज बनने वाले फरजंद अली पहले व्यक्ति हैं. राज्य सरकार की ओर से जनवरी 2019 में उन्हें राज्य का अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था. हालांकि, पिछले 2 साल पहले कॉलेजियम द्वारा जज के रूप में विधि मंत्रालय को सिफारिश भेजी गई थी.
वकील से हाई कोर्ट जज तक का सफर