जयपुर. जयपुर पुलिस पटवारी भर्ती परीक्षा की व्यवस्थाओं को संभालने में व्यस्त है तो वहीं दूसरी ओर बदमाश राजधानी में बेलगाम हो चुके हैं. राजधानी जयपुर में पिछले 24 घंटे में हत्या की 5 वारदातें घटित हुई हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि हत्या की 4 वारदातें जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिले में घटित हुई हैं, वहीं एक वारदात वेस्ट जिले में हुई है. यहां शनिवार को लाल कोठी थाना इलाके में नाली के विवाद में पिता-पुत्री की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
वहीं सांगानेर थाना इलाके में दिल्ली से आई एक 25 वर्षीय लड़की पर बस स्टैंड पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई. वहीं रविवार को राजधानी के एसएमएस थाना और सेज थाना इलाके में हत्या की 2 वारदातें होने से सनीसनी फैल गई थी.
पढ़ें.कोटा: एक ही शोरूम में लगातार दूसरे साल चोरी...वारदात करने का तरीका भी एक जैसा
घर के पास चाकू मारकर युवक की हत्या
एसएमएस थाना इलाके में शनिवार देर रात कुंदन जी का बाग इलाके में रहने वाले अमन लोढ़ा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. अमन नारगढ़ रोड स्थित अपनी दुकान को बंद करने के बाद घर लौट रहा था और घर के बाहर एक दुकान पर पानी का कैंपर रखकर मंदिर में दर्शन करने के लिए रवाना हुआ. रास्ते में उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया और तभी अज्ञात बदमाशों ने चाकू घोंपकर अमन को गंभीर रूप से घायल कर दिया. लहूलुहान हालत में अमन किसी तरह स्कूटी चलाकर अपने घर के नीचे पहुंचा. उसके घर ने नीचे रहने वाले किराएदार ने उसे संभाला. किराएदार गंभीर अवस्था में अमन को एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान रविवार अलसुबह उसकी मौत हो गई.