राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्ति के लिए पांच और नामों पर सहमति

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्ति के लिए वकील कोटे से चार और न्यायिक कोटे से एक नाम पर अपनी सहमति दी है. इससे पूर्व गत माह कॉलेजियम ने वकील और न्यायिक कोटे से तीन-तीन नामों पर अपनी सहमति दी थी. केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही इनके नियुक्ति वारंट जारी किए जाएंगे.

appointment of judges in rajasthan high court
न्यायाधीश नियुक्ति के लिए पांच और नामों पर सहमति

By

Published : Oct 8, 2021, 3:51 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पांच और नामों पर सहमति दी है. जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की 6 अक्टूबर को आयोजित हुई बैठक में वकील कोटे से कुलदीप माथुर, मनीष शर्मा, रेखा बोरान और समीर जैन को हाईकोर्ट न्यायाधीश नियुक्त करने के लिए अपनी सहमति दी है.

इसी तरह 8 अक्टूबर को कॉलेजियम ने बैठक कर न्यायिक कोटे से शुभा मेहता को हाईकोर्ट न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है. फिलहाल, शुभा मेहता राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण में तैनात हैं.

पढ़ें :जयपुर: राज्यपाल कलराज मिश्र ने लघु उद्योग भारती की स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, लोकल फॉर ग्लोबल का दिया नारा

इसके साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट के इतिहास में एक रिकॉर्ड भी बनने वाला है. शुभा मेहता के बतौर हाइकोर्ट न्यायाधीश शपथ लेने के बाद पहली बार होगा जब हाईकोर्ट में न्यायाधीश दंपती एक साथ काम करेंगे.

दरअसल, शुभा मेहता हाइकोर्ट न्यायाधीश महेंद्र गोयल की पत्नी हैं. जस्टिस गोयल को कुछ वर्षों पूर्व वकील कोटे से हाईकोर्ट न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. वहीं, उनकी पत्नी शुभा मेहता डीजे कैडर की वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी हैं. गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट में 50 पद स्वीकृत हैं. इनमें से 50 फीसदी से अधिक पद खाली चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details