राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार, 5 कार और 2 बाइक बरामद - Jaipur News

पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान 50 से अधिक चौपहिया और दोपहिया वाहन चोरी करने की बात कबूली है. डीएसटी की गिरफ्तार में आए बदमाशों से 5 कार और 2 बाइक बरामद की गई हैं.

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह,  Interstate vehicle thief gang
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह

By

Published : Feb 12, 2020, 9:34 AM IST

जयपुर.राजधानी में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. डीएसटी की गिरफ्तार में आए बदमाशों से 5 कार और 2 बाइक बरामद की गई हैं. आरोपियों ने 50 से अधिक चौपहिया और दोपहिया वाहन चोरी करने की बात कबूली है. आरोपी राजस्थान के अलावा दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं.

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार

डीसीपी साउथ योगेश दाधीच ने बताया कि साउथ जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और मानसरोवर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात वाहन चोर रमेश मीणा गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के सरगना रमेश मीणा सहित पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक क्रेटा, दो वरना, एक होंडा सिटी, एक इयोन और थार जीप बरामद की है.

पढ़ें-धौलपुर: अवैध चंबल बजरी परिवहन के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके साथ ही दो बाइक भी चोरों के पास से पुलिस ने बरामद की है. पुलिस गिरफ्त में आए रमेश मीणा, विश्राम मीणा, लखन मीणा, कमलेश और डबराम ने जयपुर, कोटा, उदयपुर सहित विभिन्न जिलों से 50 लग्जरी कार और 50 से अधिक बाइक चोरी करने की बात कबूली है.

पॉश कॉलोनी में फ्लैट किराए पर लेकर रहते बदमाश

पुलिस गिरफ्त में आई गैंग का सरगना रमेश मीणा है जिसने जेल में वाहन चोर राजकुमार और लखन से मुलाकात कर एक नई गैंग का निर्माण किया. रमेश मीणा और राजकुमार ने जयपुर की पॉश कॉलोनी में फ्लैट किराए से लिया और खुद को मुहाना मंडी में सब्जी का कारोबारी बताकर लोगों को गुमराह कर पॉश इलाकों की रेकी करता. जिसके बाद रमेश मीणा और उसकी गैंग वाहन चुराते और जयपुर के बाहर डबराम और कमलेश को वाहन बेचते. चोरी के वाहनों को आगे अवैध मादक पदार्थों के तस्करों को बेच दिया जाता.

पढ़ें-रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने की कार्रवाई, संचालक गिरफ्तार

एलन-की का प्रयोग कर खोलते थे वाहनों के लॉक

रमेश मीणा गैंग के बदमाश कार और बाइक का लॉक खोलने के लिए हार्डवेयर की दुकान पर मिलने वाली एलन-की का प्रयोग करते. गैंग का सरगना रमेश मीणा एलन-की को लग्जरी वाहनों के लॉक के हिसाब से ग्राइंडर से घिसकर चाबी का रूप दे देता. नए वर्जन वाली गाड़ियों के लॉक खोलने और तोड़ने में समय लगता इसलिए रमेश मीणा और उसकी गैंग के सदस्य टोचन बेल्ट से वाहन को टोचन कर दूर ले जाते और फिर सुनसान स्थान पर लॉक तोड़ने की वारदात को अंजाम देते. पुलिस गिरफ्त में आए शातिर वाहन चोर मादक पदार्थों की तस्करी में भी लिप्त पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है और गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details